Ticker

6/recent/ticker-posts

हा मां सिन्धी आहियाँ.........., की रंगारंग प्रस्तुतियां

हा मां सिन्धी आहियाँ.........., की रंगारंग प्रस्तुतियां

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
सिंधु ज्योति सेवा समिति द्वारा हा मां सिन्धी आहियाँ गीत-संगीत व नृत्य का जबरदस्त रंगारंग कार्यक्रम पूज्य झूलेलाल जयंती समारोह समिति के तत्वावधान में पखवाडे़ के छठे दिन जवाहर रंगमंच पर झूलेलाल की ज्योत जतोई दरबार के भाई फतनदास द्वारा जलाकर कार्यक्रम का आगाज किया गया।
हा मां सिन्धी आहियाँ.........., की रंगारंग प्रस्तुतियां

अन्तर्राष्ट्रीय कलाकार मंघाराम भिरयानी ने अपनी प्रस्तुतियां देते हुए माणहु भले सौ यार का मुहुजो हक है यार आ...,खैरथल से आये गायक कलाकार दीपक लखवानी जिमिरियूं पायें तारियूं वजाए, सिंधी शाल सदा ही वसन झूलन जे दरते मेला लगन, ने अपनी प्रस्तुतियां देते हुए लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। दिल्ली की मशहूर वैशाली डाॅस ग्रुप द्वारा सिंधु नदी जी धारा..., सिंधु छेज, शहीद हेमू कालाणी जी याद अजे पई..., जाग सिंधी जाग.... जैसी शानदार प्रस्तुतियां दी। नसीराबाद के अरूण तिलोकानी, जमना, श्वेता शर्मा, सोनी भगतानी, ओमी बबलाणी, भावनाराज, रूपाली ने भी अपनी प्रस्तुतियां दी एवं सर्वानंद स्कूल के बच्चों ने भी अपनी शानदार प्रस्तुति दी।

प्रकाश छबलानी ने बताया कि 75 वर्ष से अधिक सिंध से अजमेर पहुंचे थे उनका स्वागत सम्मान किया गया, विशेष सम्मान में नारायणदास थदानी, विजय शहनी, मूलचंद छबलानी, तेजभान आसवानी डाॅ. साहिबा मंगलानी का किया गया। इस अवसर पर समारोह समिति के अध्यक्ष कंवल प्रकाश किशनानी, महेन्द्र कुमार तीर्थाणी, गिरधर तेजवानी व अन्य ने मंघाराम भिरयानी का शाॅल व अभिनंदन पत्र देकर सम्मान किया गया।  उत्तर विधानसभा क्षेत्र के विधायक वासुदेव देवनानी का शुभ संदेश प्राप्त हुआ। कार्यक्रम का संचालन रमेश लालवाणी व कुमारी पारूल वासवाणी ने किया।

इस अवसर पर समिति के पदाधिकारी व सहयोगकर्ता में प्रकाश भेरवानी, रश्मि महेश हिगोंरानी, नारायणदास थदानी, मंघाराम भिरयानी, जयकिशन वतवानी, राजू जोधानी,रमेश लखाणी  प्रकाश छबलानी, हरीश गिदवानी, किशोर मंगलानी, विजय नानकानी, राजेश आनंद दीपक मीरपुरी, महेश हिगोंरानी, शंकर प्रीतवानी, जयकुमार बच्चानी, राजू सतवानी, दिलीप बिनयानी, बाबूभाई, विजय शाहनी, मनीष प्रियानी, ताराचंद लख्यानी, मनोहर पारवानी, मुकेश जेनानी, भरत मोनानी, मुकेश वतवानी, प्रकाश मंशानी, घनश्याम  गुवालानी, हरीश मोदयानी, रमेश लालवानी, हुकुमतराय भिरयानी, लक्ष्मी आनंद, शांन्ता भिरयानी, श्वेता शर्मा, अनिता शिवनानी, जिया छबलानी, मीना भाटिया उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ