Ticker

6/recent/ticker-posts

नागरिक तीर्थ यात्रा योजना : वैष्णोदेवी-अमृतसर के लिए रवाना हुई ट्रेन

नागरिक तीर्थ यात्रा योजना : वैष्णोदेवी-अमृतसर के लिए रवाना हुई ट्रेन

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
देवस्थान विभाग द्वारा संचालित वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के अन्तर्गत शुक्रवार को उदयपुर से वैष्णोदेवी वाया अजमेर की विशेष ट्रेन अजमेर रेलवे स्टेशन से वैष्णोदेवी-अमृतसर के लिए रवाना हुई।

देवस्थान विभाग के सहायक आयुक्त गिरीश कुमार बचानी ने बताया कि इस ट्रेन में अजमेर संभाग से कुल 144 एवं बीकानेर संभाग के 58 यात्रियों को वैष्णोदेवी-अमृतसर की यात्रा के लिए भेजा गया। इस योजना का संचालन देवस्थान विभाग द्वारा आईआरसीटीसी के माध्यम से किया जा रहा है। यह 6 दिवसीय यात्रा है। इसमें राज्य के वरिष्ठ नागरिकों को वैष्णोदेवी-अमृतसर तीर्थ स्थल के दर्शन करवाए जाएंगे। अजमेर जिले के यात्रियों को सुबह 10 बजे अजमेर रेलवे स्टेशन बुलाया गया। यहां यात्रियाें को टिकट वितरण किया गया। रेलवे स्टेशन पर भव्य पाण्डाल लगाकर यात्रियों का माल्यार्पण कर गर्म जोशी के साथ स्वागत किया गया। यह विशेष ट्रेन सांय 4 बजे अजमेर रेलवे स्टेशन से रवाना हुई। 

इसके उपरान्त जयपुर जंक्शन से जयपुर, भरतपुर एवं कोटा संभाग के यात्रियों को लेकर वैष्णोदेवी-अमृतसर के लिए प्रस्थान करेगी। यह यात्रा पूर्णतयाः निःशुल्क है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ