Ticker

6/recent/ticker-posts

चेटीचंड महोत्सव 23 को, पोस्टर विमोचित

चेटीचंड महोत्सव 23 को, पोस्टर विमोचित

जोधपुर (अजमेर मुस्कान)।
 सिंधी समाज की ओर से आराध्य भगवान झूलेलाल का चेटीचंड महोत्सव 23 मार्च से शहर के विभिन्न झूलेलाल मंदिरों में हर्षोल्लास से मनाया जाएगा इस मेले की तैयारियां शुरू कर ली गई है  इसी को लेकर चौपासनी हाउसिंग बोर्ड स्थित सिंधु नामदेव महल  में होने वाले इस मेले के पोस्टर का विमोचन किया गया । 23 मार्च को ही शहीद हेमू कालानी का जन्मशताब्दी समारोह हो रहा है, इससे समाज में उत्साह ज्यादा है  उन्होंने बताया कि पहले दिन सुबह 10 बजे झूलेलाल महल में ध्वजारोहण के साथ मेले का आगाज होगा। यहां से धर्मध्वजा यात्रा निकाली जाएगी जो कि सिंधु नामदेव महल पहुंचेगी यहां पर भी चढ़ाई जाएगी, उसके बाद 16 सेक्टर पूज्य सिंधी पंचायत भवन में मंदिर में मूर्तियों पर माल्यार्पण के बाद ध्वजा चढ़ाई जाएगी ।शाम को सिंधु नामदेव महल से झांकियुक्त शोभायात्रा निकाली जाएगी । तीन दिवसीय आयोजन के तहत सम्मान समारोह का आयोजन भी किया जाएगा जिसमें विद्यार्थियों के साथ समाज में उल्लेखनीय सेवाएं देने वालों को सम्मानित किया जाएगा। 

महिला मंडल अध्यक्ष पूनम मोतियानी ने बताया कि  मुख्य मेला संयोजक राम तोलानी, सिंधु नामदेव महल संरक्षक लक्ष्मण खेतानी, अध्यक्ष महेश खेतानी, भरत आवतानी, पार्षद नरेंद्र फीथानी, हेमू पायल जान्यानी, सुनिल, राजू संभवानी चतुरदास शेरवानी, भरत पहलवानी, प्रदीप कोटवानी, राजू मंगानी, संजय रामनानी, मोहित केशवानी,नारायणदास पारवानी, किशोर मोतियानी, श्याम होतचंदानी ने विमोचन किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ