Ticker

6/recent/ticker-posts

चेटीचंड की पूर्वसंध्या पर सिंधी सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित


अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
पूज्य झूलेलाल जयंती समारोह समिति की ओर से चेटीचंड महोत्सव पखवाड़े के दसवें दिन वैशाली सिंधी सेवा समिति वैशाली नगर अजमेर में जनता कॉलोनी वैशाली नगर स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय पार्क में एक रंगारंग सिंधी सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ बहिराणा साहेब की ज्योत प्रेम प्रकाश आश्रम के स्वामी राजू साई, समिति के अध्यक्ष कंवलप्रकाश किशनानी, अध्यक्ष जीडी वरिंदानी एवं महासचिव प्रकाश जेठरा, महेंद्र कुमार तीर्थानी द्वारा प्रज्वलित कर किया गया ।

कार्यक्रम संयोजक जयप्रकाश मंघाणी ने बताया कि समारोह समिति की ओर से होने वाले सम्मान में 

मास्टर चंदर सम्मान :- नारायणदास थदानी लाडीबाई सम्मान :- भूमि बालानी

हेमू कालानी सम्मान :  होतचंद मोरयानी 

संत कंवरराम बाल सम्मान :- कृष्णा राजवानी

भगवंती नावाणी सम्मान :- जूही मनवानी को स्मृति चिन्ह भेंट कर किया गया ।

इस अवसर पर मशहूर गायक होतचंद मोरयानी, पूनम गीतांजलि, प्रीति जैन, पूनम कांजानी, जीतेश लालवानी द्वारा झूलेलाल के भजनों की प्रस्तुति से भाव विभोर कर दिया। भूमी बालानी के नेतृत्व में नेंसी, लविशा, कीर्ति, पर्ल,  भाविका, भावना, ऋतिशा द्वारा शानदार ग्रुप डांस किए गए ।

कार्यक्रम में गिरधर तेजवानी, हरीश गिदवानी, खुशीराम ईसरानी, ओमप्रकाश हीरानंदानी, रमेश रायसिंघानी, राजेंद्र जयसिंघानी, ओमप्रकाश शर्मा, ईश्वरदास जेसवानी, भेरूमल शिवनानी, नारायण झमनानी, गोविंदराम कोडवानी, हरिराम कोडवानी, दयाल प्रियानी, रमेश टिलवानी, रमेश मेंघानी आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे । मंच का संचालन होतचंद मोरयानी द्वारा किया गया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ