Ticker

6/recent/ticker-posts

कन्या पूजन कर चैत्र नवरात्र की अष्टमी श्रद्धा पूर्वक मनाई

कन्या पूजन कर चैत्र नवरात्र की अष्टमी श्रद्धा पूर्वक मनाई

जोधपुर (अजमेर मुस्कान)
चौपासनी हाउसिंग बोर्ड सेक्टर 18 स्थित मां झंडेवाली के दरबार में 29 मार्च बुधवार को चैत्र नवरात्र की महाअष्टमी के दिन  में कन्या पूजन की धूम रही। घर-घर से आई कन्याओं को देवी का स्वरूप मानकर पूजा गया।  

मंदिर सेवादार डिंपल कौर ने बताया की नवरात्र की अष्टमी पर  देवी मंदिर में नवरात्र के दिनों में व्रत रखने वाले देवी के भक्तों ने सामूहिक रूप से हवन किया और कंजक पूजन के साथ अपना व्रत खोला।  मंदिर प्रांगण के बाहर कन्याओं की भारी भीड़ जुटी रही। मंदिर में लोग कन्याओं का पूजन करते दिखाई दिए। इस दौरान श्रद्धालुओं ने विधि विधान से पूजा की और मां के दरबार में नारियल, चुनरी के अलावा श्रृंगार का समान भेंट कर मां का आशीर्वाद प्राप्त किया।

इस अवसर पर जानकी, आशा, काजल, हिना, हेमंत, राज, दीपक ,हनी, सन, पुनीत, मनोज, रॉकी, राजवीर, कोमल, लीला, सीमा, रेखा, लक्ष्मी, जसमीत, परमिंदर और मां के सभी लाडलो ने अपनी सेवाएं दी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ