अटल भू-जल योजनान्तर्गत ब्लाक स्तरीय कार्यशाला आयोजित
अजमेर (अजमेर मुस्कान)। जिला कार्यक्रम प्रबंधन ईकाई, अटल जल भू-जल विभाग द्वारा अटल भू-जल योजना के अन्तर्गत ब्लॉक स्तरीय एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन आईटी सेन्टर पंचायत समिति पीसांगन के सभागार भवन में किया गया। इसमें भू-जल विभाग, अजमेर के नोडल अधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधन ईकाई, अटल भू-जल योजना श्री महेन्द्र चौहान द्वारा अटल भूजल योजना में विभागीय कार्यो, जल सुरक्षा योजना तथा योजना के प्रचार प्रसार के लिए किए जा रहे जन जागरूकता कार्यक्रमो की विस्तारपूर्वक जानकारी दी एवं वर्षा जल सरंक्षण, कर भू-जल स्तर मे सुधार लाने के लिए आग्रह किया।
कार्यशाला में सहायक नोडल अधिकारी, डीपीएमयू, अटल भू-जल योजना श्री अशोक सिंह तवंर द्वारा योजना की प्रगति के बारे में सक्षिप्त जानकारी प्रदान की गई। कार्यशाला में विकास अधिकारी, मोहन सिंह राजावात ग्राम पंचायत पीसांगन, श्रीमती मंजू देवी संरपच पीसांगन, श्री भैरूलाल धांधड़ा संरपच ब्रिकचियावास, श्री अर्जुन गुर्जर ग्राम विकास अधिकारी, श्री परसराम बरवड ग्राम विकास अधिकारी, श्री हेमन्त धनवाल ग्राम विकास अधिकारी मकेरड़ा, वरिष्ठ सहायक श्री किशोर विधानी, कनिष्ठ सहायक श्री पवन अग्रवाल, कनिष्ठ सहायक श्री पवन काबरा, आई.ई.सी. विशेषज्ञ श्री धनराज सुमन, कृषि विशेषज्ञ श्री प्रदीप चौधरी आदि एवं ग्राम जल स्वच्छता समिति के सदस्य तथा डी.आई.पी. कर्मचारी, डीपीएमयू, अटल भू-जल योजना, अजमेर उपस्थित रहे।
कार्यशाला की अध्यक्षता गोपाल गर्ग विकास अधिकारी, पंचायत समिति पीसांगन द्वारा की गई उन्होने बताया कि कृषि में कम पानी की आवश्यकता वाली फसलो के उत्पादन, फव्वारा, बुदं-बुदं सिचाई विधि एवं पाईप लाईन के द्वारा भूमिगत जल की बचत की जा सकती है।
0 टिप्पणियाँ