Ticker

6/recent/ticker-posts

महिला दिवस पर गाए भजन गीत, महिलाओं का किया सम्मान

महिला दिवस पर भजन गीत गाकर महिलाओ को किया सम्मानित  अजमेर (अजमेर मुस्कान)। ऐसोसिएशन ऑफ वुई क्लब्स ऑफ इण्डिया के तत्वावधान में महिला दिवस के कार्यक्रम में 15 महिलाओं को सम्मानित किया गया। क्लब की अध्यक्षा डॉ. सरला देवनानी  ने बताया कि कार्यक्रम की संयोजक नीरू की अध्यक्षता में 15 महिलाओं  को माल्यापर्ण करके, स्मृति चिन्ह प्रदान करके और मुंह मीठा करवाकर अभिनन्दन किया गया। सम्मानित होने वाली महिलाओ में सोनी गोविन्द लालवानी, ज्योति तोलानी, कुमार आंचल, वरिष्ठ नागरिक चन्द्रा देवनानी, राजुकुमारी बठीजा सहित अन्य को सम्मानित किया गया। हिल मण्डल ने भजन एवं गीत गाकर महिलाओ ने हैप्पी वुमन्स डे, महिला शक्ति जिन्दाबाद, नारी शक्ति जिन्दाबाद आदि नारे भी लगाये।  इस अवसर पर जन सेवा समिति की सर्वधर्म समिति के संस्थापक व महासचिव रमेश लालवानी ने महिला दिवस पर अपने सम्बोधन में कहा कि समाज में सबका अपना अपना महत्व है महिलाओ को पर्दा प्रथा और परिवार में महिला को दासी के समान नही समझना चाहिये।धन्यवाद सुश्री ज्योति तोलानी ने व्यक्त किया।

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
ऐसोसिएशन ऑफ वुई क्लब्स ऑफ इण्डिया के तत्वावधान में महिला दिवस के कार्यक्रम में 15 महिलाओं को सम्मानित किया गया।

क्लब की अध्यक्षा डॉ. सरला देवनानी  ने बताया कि कार्यक्रम की संयोजक नीरू की अध्यक्षता में 15 महिलाओं  को माल्यापर्ण करके, स्मृति चिन्ह प्रदान करके और मुंह मीठा करवाकर अभिनन्दन किया गया। सम्मानित होने वाली महिलाओ में सोनी गोविन्द लालवानी, ज्योति तोलानी, कुमार आंचल, वरिष्ठ नागरिक चन्द्रा देवनानी, राजुकुमारी बठीजा सहित अन्य को सम्मानित किया गया। हिल मण्डल ने भजन एवं गीत गाकर महिलाओ ने हैप्पी वुमन्स डे, महिला शक्ति जिन्दाबाद, नारी शक्ति जिन्दाबाद आदि नारे भी लगाये। 

इस अवसर पर जन सेवा समिति की सर्वधर्म समिति के संस्थापक व महासचिव रमेश लालवानी ने महिला दिवस पर अपने सम्बोधन में कहा कि समाज में सबका अपना अपना महत्व है महिलाओ को पर्दा प्रथा और परिवार में महिला को दासी के समान नही समझना चाहिये।धन्यवाद सुश्री ज्योति तोलानी ने व्यक्त किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ