अजमेर (अजमेर मुस्कान)।अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताह के अंतर्गत सोमवार को महिलाओं के विरुद्ध हिंसा की रोकथाम पर जागरुकता रैली का आयोजन किया गया। इस रैली को हरी झंडी दिखाकर जिला कलेक्टर अंशदीप ने रवाना किया।
महिला अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक ने बताया कि यह रैली क्लेक्ट्रेट परिसर से रवाना हो कर सावित्री कॉलेज होते हुए वन स्टॉप सखी सेंटर तक गई। इस रैली में चिकित्सा विभाग, सीफार संस्थान, आशा सहयोगिनी व आंगनबाड़ी कार्यकत्र्ता शामिल हुए। कार्यक्रम की मॉनीटरिंग इंदिरा महिला शक्ति केन्द्र की टीम द्वारा की गई। इंदिरा महिला शक्ति केंद्र की टीम से विधिक काउंसलर संध्या सोशल और सज्जन व सुनीता उपस्थित रहे। इस रैली में लगभग 250 महिलाएं सम्मलित हुई। इस रैली का उद्देश्य महिलाओं की सुरक्षा सिर्फ एक दिन ही नहीं बल्कि हर रोज की जानी चाहिए। उनका सम्मान भी हर रोज किया जाना चाहिए ताकि भविष्य में हमें इस तरह की जागरूकता रैली का आयोजन ना करना पड़े। महिलाएं हर जगह अपने आप को सुरक्षित महसूस कर सकें।
0 टिप्पणियाँ