Ticker

6/recent/ticker-posts

चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से बड़ी संख्या में लोगों को मिली राहत - धर्मेन्द्र राठौड़

चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से बड़ी संख्या में लोगों को मिली राहत - धर्मेन्द्र राठौड़

मेडिकल कॉलेज का वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह

अजमेर (अजमेर मुस्कान)। राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष धर्मेन्द्र राठौड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा शुरू की गई चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना एक क्रांतिकारी योजना है। बड़ी संख्या में प्रदेश के लोगों को इसका फायदा मिला है।

आरटीडीसी अध्यक्ष धर्मेन्द्र राठौड़ ने गुरूवार को जेएलएन मेडिकल कॉलेज के वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में शिरकत की। कॉलेज में आयोजित सांस्कृतिक एवं खेलकुद प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि चिकित्सा एक पवित्र पेशा है। इसमें संवेदनशीलता की विशेष आवश्यकता है। कई बार मरीजों के परिवहन भावनाओं में आकर चिकित्सकों से ज्यादा की अपेक्षा कर लेते हैं। ऎसे में आपसी समझ और सार्थक संवाद के द्वारा परिस्थिति का प्रबंधन करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि परिजन अपने मरीज को तुरंत राहत प्रदान करना चाहते हैं। इसके लिए वे चिकित्सक से अतिरिक्त ध्यान देने की अपेक्षा रखते हैं। किसी भी मरीज का उपचार कर चिकित्सक उसके प्रति निश्चिंत हो जाता है। दवा को अपना असर दिखाने में कुछ समय लगता है। चिकित्सक वह समय देना चाहता है। लेकिन परिजन तत्काल आराम चाहते हैं। परिजनों के साथ प्रेमपूर्वक व्यवहार करके परिस्थि्त को रखा जा सकता है।

उन्होंने कहा कि डॉक्टर्स कार्य की अधिकता के कारण तनवा में रहते है। तनाव मुक्त रहने में सांस्कृतिक एवं खेलकूद की गतिविधियां उपयोगी रहती है। इससे चिकित्सकों का स्वास्थ्य बेहतर होगा। साथ ही तनाव का प्रबंधन भी होगा।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राज्य के प्रत्येक निवासी के स्वास्थ्य के लिए चिंतित है। इसलिए चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना आरंभ की गई। बड़ी संख्या में लोगों को राहत मिली है।

पूर्व विधायक डॉ. राजकुमार जयपाल ने कहा कि मेड़िकल क्षेत्र में परास्नातक के वार्षिक समारोह की नई शुरूआत की है। इसे परम्परा का रूप देना चाहिए। इस प्रकार के कार्यक्रमों से रेजीडेण्ट तनाव मुक्त होकर कार्य कर सकेंगे।  मेड़िकल कॉलेज में प्राचार्य डॉ. वी.बी.सिंह के नेतृत्व में बेहतरीन कार्य हुआ है।

मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. वी.बी. सिंह ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा चिकित्सा के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य किए गए है। मेड़िकल कॉलेज में सीटों की संख्या एक सौ से बढ़ाकर 250 की गई है। पीजी सेक्शन में भी सीटों की संख्या 119 से बढ़ा कर 240 की गई । चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ. नीरज गुप्ता ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों  से चिकित्सकों की कार्य क्षमता में वृद्वि होगी।

इस अवसर पर अतिरिक्त प्राचार्य डॉ. एस.के. भास्कर, डॉ. संजीव माहेश्वरी डॉ. अभिषेक बैंदा, पार्षद नोरत गुर्जर, सर्वेश पारीक, हेमन्त जोधा, जवाहर फाउण्डेशन प्रभारी शिव कुमार बंसल, कपिल सारस्वत, गुलाम मुस्तफा, पुनीत सांखला, हरिप्रसाद जाटव, गुल मोहम्मद, फरहान खान, कृपाल सिंह राठौड़ एवं महेश चौहान उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ