Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर जिले को मिली सौगात

अजमेर जिले को मिली सौगात

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
वित्त एवं विनियोग विधेयक पर चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अजमेर जिले से सम्बन्धित कई घोषणाएं की। वर्ष  2023-24 के लिए  10 फरवरीको प्रस्तुत बजट तथा 16 फरवरी को बजट बहस के जवाब में की गयी घोषणाओं के माध्यम से अल्प आय वर्ग के साथ ही मध्यम वर्ग को भी महंगाई से राहत देने का प्रयास किया। युवाओं के लिए रोजगार के अवसर तथा प्रदेश के चहुँमुखी विकास के लिए आधारभूतढांचे को सुदृढ करने का प्रयास किया गया। इसी क्रम में मुख्यमंत्री श्री गहलोत द्वारा शुक्रवार को वित्त एवं विनियोग विधेयक पर चर्चा के दौरान कई घोषणाएं की गई।

ब्यावर तथा केकड़ी को नया जिला बनाया गया है।

पुष्कर विकास प्राधिकरण का गठन किया गया है।

सरवाड़ मे अल्पसंख्यक बालिका आवासीय विद्यालय खोला जाएगा।

राजकीय कन्या महाविद्यालय ब्यावर का नामकरण पूर्व शिक्षा मंत्री बृजमोहन लाल शर्मा के नाम पर करने का प्रस्ताव दिया गया है।

अमृतकौर चिकित्सालय ब्यावर के लिए नवीन भवन बनाना स्वीकृत किया गया है।

बांदरासिंदरी किशनगढ़ के उपस्वास्थ्य केन्द्र को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में क्रमोन्नत किया जाएगा।

केकड़ी के मेवदा कलां एवं स्यार में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खोला जाएगा।

मसूदा में नर्सिंग महाविद्यालय खोलाा जाएगा।

केकड़ी मेें घटियाली से गणेशपुरा, जोताया से रघुनाथगढ़, भाटोलाव से सोहनपुरा, नया गावं मीणों का से बोगला, चकवा चकवी से मुख्य सड़क, सरवाड़ से जडाना चापडवाले बालाजी, जडाना से माता बखियारानी, जोताया से जावला एवं सलारी से बघेरा सड़क 9 करोड़ 43 लाख की लागत से बनाई जाएगी।

केकड़ी ब्लॉक में 15 किमी की सड़काें का निर्माण 9 करोड़ 40 लाख की लागत से होगा।

किशनगढ में बिडदपुरा से खण्डाच वाया कालानाडा की सड़क 3 करोड़ 30 लाख से बनेगी।

एनएच-8 से बांदरसिंदरी रोड तक 2 किमी सड़क एक करोड़ 50 लाख से बनेगी।

किशनढ में हवाई पट्टी के विस्तार में पहाडी क्षेत्र के कारण उत्पन्न बांधा को दूर कर व्यवसाय एयरपोर्ट के रूप में स्थापित करने के लिए डीपीआर बनाई जाएगी।

किशनगढ के मनोहर पुरा में 33 केवी जीएसएस स्थापित होंगे।

तारागढ वन क्षेत्र में हाइकिंग, ट्रेकिंग, कैम्पिंग के लिए कार्य करवाए जाएंगे।

अजमेर में बायोलोजिकल पार्क बनेगा।

टॉडगढ़ में विकास कार्य करवाए जाएंगे।

गरीब नवाज दरगाह में विकास कार्यो के लिए कार्य योजना तैयार की जाएगी।

अजमेर में पृथ्वीराज पेनोरमा बनेगा।

किशनगढ में आर्ट गेलेरी बनेगी।

सांवर में कृषि उपज मण्डी खोली जाएगी।

किशनगढ में पशु चिकित्सा उप केन्द्र खोला जाएगा।

बहुउद्देशीय पशु चिकित्सालय अजमेर में इन्ड़ोर वार्ड एवं पशुपालकों के लिए डॉरमेटरी की सुविधा विकसीत की जाएगी।

अजमेर विकास प्राधिकरण में पुलिस थाना खोला जाएगा।

साकेत नगर ब्यावर की पुलिस चौकी को पुलिस थाने में क्रमोन्नत किया गया है।

केकड़ी में पुलिस चौकी खोली जाएगी।

नगर पालिका केकडी को उच्च श्रेणी में क्रमोन्नत किया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ