Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर : रामनवमी पर जतोई दरबार में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

अजमेर : रामनवमी पर जातोई दरबार में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
नगीना बाग स्थित साई दांदूराम साहिब दरबार में रामनवमी महोत्सव पर लोगो का तांता लगा रहा।

जतोई दरबार के प्रमुख सेवादार फतनदास ने बताया कि भगवान श्री राम का जन्मोत्सव रामनवमी के शुभ अवसर पर गुरुवार सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक धार्मिक कार्यक्रम, सत्संग व कीर्तन अजीत एण्ड पार्टी द्वारा किया गया। नानक गजवानी ने बताया कि धार्मिक कार्यक्रम के बाद दोपहर एक बजे दरबार में आये धर्म प्रेमियों के लिए भण्डारा किया गया।

कार्यक्रम में राहुल-हर्षल थारवाणी, अशोक रँगनानी,राजेश,किशोर तीर्थाणी, तुलसी रामचंदानी, नानक गजवानी, मनोज झामनानी, राजेश सितलानी,कमल रामनानी, नन्दू भाई, खितेश तेहल्यानी, रोची मनवानी, दीपक, महेश इसरानी, दीपक गागनानी, गिरीश, हितेश,आनन्द, नरेश सितलानी व अन्य सार संगत उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ