सिन्धी लादा गीत प्रतियोगिता में सिन्धी अबाणी बोली मिठड़ी असांजी बोली... पर आनंद लिया
अजमेर (अजमेर मुस्कान)। पूज्य झूलेलाल जयंती समारोह समिति के संयोजन में चेटीचंड पखवाडे़ के तहत मनाए जा रहे 16 दिवसीय कार्यक्रम के अंतर्गत 15वें दिन पार्वती उद्यान संस्कार कॉलोनी अजय नगर में बहिराणा साहब महाआरती एवं आम भंडारे का आयोजन किया गया है। संयोजक चंद्रप्रकाश रुपाणी एवं राजेंद्र कुमार रुपाणी ने बताया कि इस कार्यक्रम में तुलसी किशन धाम के स्वामी ईसरदास, निर्मल धाम के स्वामी आतम दास, श्री राम विश्व धाम के स्वामी अर्जुनदास, ईश्वर मनोहर उदासीन आश्रम के स्वामी गौतम दास, जतोई दरबार से भाई फतनदास, स्वामी टहलगिरी गोस्वामी, प्रेम प्रकाश आश्रम के नारायण दास, गीता मंदिर के भीषम भाई साहब सहित संतों ने उपस्थित होकर आशीर्वाद प्रदान किया।
कार्यक्रम में संतों महात्माओं द्वारा बहिराणा साहब की पंच महाजोत प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। समारोह में पंडित राजू शर्मा, पंडित किशोर शर्मा, पंडित विशाल भारद्वाज, किशनगढ़ से पंडित ललित शर्मा ने सामूहिक शांति पाठ कर सभी के स्वस्थ रहने के साथ मंगल कामनाएं की।
पूज्य झूलेलाल जयंती समारोह समिति के अध्यक्ष कंवल प्रकाश किशनानी, महासचिव महेन्द्र कुमार तीर्थाणी, झूलेलाल मंदिर के अध्यक्ष प्रकाश जेठरा, सिंधु समिति अध्यक्ष जयकिशन लख्याणी, भारतीय सिंधु सभा अध्यक्ष नरेंद्र बसराणी, गुल छताणी, अजयनगर सिंधी समाज अध्यक्ष शंकर सबनाणी, सिंधी बो्ली विकास समिति अध्यक्ष जयप्रकाश मंघाणी, मोहन लालवाणी, के.टी. वाधवाणी सहित अलग अलग संगठनों के कार्यकर्ता मौजूद रहे। समारोह में दीपदान व महाआरती के पश्चात आम भण्डारे का आयोजन किया गया।
0 टिप्पणियाँ