Ticker

6/recent/ticker-posts

जोधपुर : 51 सिंधी विधार्थी प्रतिभाएं सम्मानित

जोधपुर : 51 सिंधी विधार्थी प्रतिभाएं सम्मानित

जोधपुर (अजमेर मुस्कान)।
सिंधु नामदेव महल में चेटीचंड महोत्सव के दूसरे दिन शुक्रवार को समाज की 51 प्रतिभाओं का सम्मान किया गया।

मुख्य अतिथि महापौर वनिता सेठ, देवेंद्र सालेचा, नरेश जोशी, जगतनारायण जोशी, राजू पालीवाल, परमसुख पुरोहित, योगेश व्यास, राम तोलानी, लक्ष्मण खेतानी महेश खेतानी, मुरली गंगवानी, अशोक मूलचंदानी, पूनम मोतियानी, पार्षद पायल जानयानी,हेमंत जानयानी,सुनील संभवनी, नरेंद्र फीतानी सहित समाज के कई  पदाधिकारियों द्वारा समाज के होनहार विद्यार्थियो को समानित किया गया । 

कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। भरत पहलवानी, कमलेश लिमानी, प्रकाश बुलचंदानी, पंकज नारवानी, मोहित केशवानी, राजू मंगानी, संजय रामनानी, मनोज पंजाबी, हरीश चंदानी, प्रदीप कोटवानी आदि ने भी अतिथियो का स्वागत किया। संचालन जेठानंद लालवानी योगेश चंगुलानी ने किया। शाम को सांस्कृतिक संध्या के साथ बहिराना साहिब का आयोजन किया। ग्वालियार के युवा कलाकार जयकिशन तलरेजा ने प्रस्तुति दी जिसमे भगवान झूलेलाल, संत नामदेव, संत टेऊँराम, संत कवरराम की जीवनी पर प्रस्तुति दी गईं । 

शनिवार को समाज में उल्लेखनीय सेवाए देने वाले गणमान्य लोगों का सम्मान किया जाएगा। इसमें चतुर दास शेरवानी को लाइफटाइम एचीवमेंट, पूनम मोतियानी, राम भल्ला, पायल जान्यानी, प्रकाश कलवाणी, मनोहर कृपलानी को झूलेलाल रत्न पुरुस्कार दिया जाएगा। शाम को भक्ति संध्या के बाद मेले का समापन होगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ