Ticker

6/recent/ticker-posts

सिंधी युवा संगठन के रक्तदान शिविर में 42 यूनिट रक्त संग्रह हुआ

सिंधी युवा संगठन के रक्तदान शिविर में 42 यूनिट रक्त संग्रह हुआ

हेलमेट लगाकर वाहन चलाने की प्रेरणा

सिंधी युवा संगठन के रक्तदान शिविर में 42 यूनिट रक्त संग्रह हुआ

अजमेर (अजमेर मुस्कान) ।
चेटीचंड पर्व एवम अमर शहीद हेमू कालानी जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी सिंधी युवा संगठन द्वारा रविवार को जेएलएन हॉस्पिटल के जोनल ब्लड बैंक में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । अध्यक्ष राजा सोनी ने बताया कि शिविर में 42 यूनिट रक्त का संग्रहण किया गया । 

पूर्व अध्यक्ष कुमार लालवानी ने बताया कि शिविर में रक्तदाताओ को सम्मान स्वरूप पूज्य झूलेलाल साँई  की तस्वीर एवम् एक आईएसआई मार्का हेलमेट प्रदान किया गया । ताकि रक्तदान कर दूसरो का जीवन बचाने के साथ साथ वाहन चलाते समय हेलमेट लगाकर अपना जीवन भी सुरक्षित रहे । सचिव गौरव मिरवानी ने सभी रक्तदाताओं का आभार व्यक्त किया । 

शिविर में विधायक वासुदेव देवनानी, संगठन के संरक्षक कंवल प्रकाश किशनानी, तुलसी सोनी, भारतीय सिन्धु सभा के राष्ट्रीय मंत्री महेन्द्र कुमार तीर्थाणी  ने इस अवसर पर सेवाएं देने वाले डॉक्टर एवम् स्टाफ का भी सम्मान आभार व्यक्त किया गया । शिविर में संत योगी गोवर्धन दास, लायंस क्लब के राजेंद्र गाँधी , झूलेलाल मंदिर वैशाली नगर के प्रकाश जेठरा सहित संगठन के उपाध्यक्ष हरीश टीलवानी, निखिल फुलवानी, हरीश बच्चानी, कबीर केवलनी, भरत आलवानी, श्वेता शर्मा, आनंद पारवानी ने सेवाएँ दी रक्त दान किया। हरकिशन टेक्चन्दानी, जय सोनी, जगदीश सोनी, आकाश मिरवानी अन्य लोग उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ