Ticker

6/recent/ticker-posts

11 जोड़े बंधे परिणय सूत्र में, सामूहिक विवाह सम्मेलन संपन्न

11 जोड़े बंधे परिणय सूत्र में, सामूहिक विवाह सम्मेलन संपन्न

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
हिंद सेवा दल एवम् लक्ष्य मानवता सेवा संस्थान द्वारा आयोजित  सामुहिक विवाह सम्मेलन में 11 जोड़े परिणय सूत्र में बंध कर अपना वैवाहिक जीवन शुरू करेंगे । 

प्रवक्ता राजेंद्र गांधी ने बताया कि निर्धन परिवारों के बच्चों की सामुहिक विवाह सम्मेलन के माध्यम से शादियां करवाने के लिए रविवार को  महावीर सर्किल स्थित बाबाजी की नसियां में विवाह कार्यक्रम आयोजित किया गया । दल के अध्यक्ष आर के महावार ने बताया कि सभी जोड़े की निकासी नया बाजार गोलप्याऊ से बैंड बाजा, ढ़ोलधमाके के साथ शान शौकत से निकली । जो चौपड़, नयाबाजार,आगरा गेट, नसियां मार्ग होती हुई महावीर सर्किल स्थित बाबाजी की नसियां पहुंची । जहां तोरण हुआ । बारात का भव्य स्वागत किया गया । तत्पश्चात वरमाला कार्यक्रम के तहत वर वधु ने एक दूसरे के गले में माला पहनाई । पंडित सुदामा शर्मा द्वारा फेरे कराते हुए सातों वचन निभाने का प्रण लिया । 

इस अवसर पर साधु संत,  गणमान्य लोग, सहयोगियों, प्रशासनिक अधिकारियों, भामाशाहो द्वारा नव वर वधु को आशीर्वाद प्रदान किया । सभी नव दंपतियो को गृहस्थ जीवन में काम आने वाली वस्तुएं उपहार स्वरूप प्रदान की गई । 

इस अवसर पर रमेश लखोटिया, जोनी भसानी, हरीश गिदवानी, हनुमान दयाल बंसल, विष्णु चौधरी, लोकेश अग्रवाल,  रामगोपाल प्रेमप्रकाश, योगेश गर्ग, किशन गुप्ता, पुष्पा पंवार, रानू सांखला, आभा गांधी, किशन बंसल, दिनेश प्रणामी, नितेश बिंदल, सपन गर्ग, निर्मला सोनी, आशा कांकानी, पारस लालवानी, कपिल कर्णावट, विनोद ढाबरिया, खेमचंद सुंदर बाई हिंगड़ फाउंडेशन, लायंस क्लब शौर्य, सिटी, पृथ्वीराज, सिन्धी युवा संगठन सहित अन्य का सहयोग रहा ।

11 जोड़े बंधे परिणय सूत्र में, सामूहिक विवाह सम्मेलन संपन्न

इस अवसर पर सुरेंद्र धवन, राजा सोनी, कुमार लालवानी, गौरव मीरवानी, ललित साजनानी, तुलसीदास सोनी, दिनेश खटनावलिया, मनोज अग्रवाल, भारती श्रीवास्तव, सुभाष चांदना,  चंद्रप्रकाश सिंगोदिया सहित अन्य व्यक्ति उपस्थित थे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ