Ticker

6/recent/ticker-posts

महिला सशक्तिकरण के लिए कार्य

महिला सशक्तिकरण के लिए कार्य

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
लायंस क्लब अजमेर शौर्य द्वारा उप प्रांतपाल लायन डॉ संजीव जैन, जोधपुर की क्लब यात्रा कराई गई । 

लायंस मार्केटिंग के डिस्ट्रिक चेयरपर्सन लायन राजेंद्र गांधी ने बताया कि इस अवसर पर प्रांतीय स्लोगन सोच बदलो जीवन बदल जाएगा की भावना के साथ दो जरूरतमंद महिलाओ को महिला सशक्तिकरण के तहत स्वरोजगार हेतु पीकू करने की सिलाई मशीन लायन कला चौहान एवम् लायन मधु फतेहपुरिया के सहयोग से प्रदान की गई । 

क्लब सचिव लायन अमिता शर्मा ने बताया कि लायन प्रतिभा विश्वा के द्वारा स्वरोजगार के लिए जरूरतमंद महिला को 2 लाख का चेक उप प्रांतपाल के हाथो प्रदान किया गया ।  इससे पहले क्लब अध्यक्ष लायन नयना सिंह द्वारा अतिथियों को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया । 

महिला सशक्तिकरण के लिए कार्य

इस अवसर पर जोधपुर से पधारे लायन हुकूमसिंह गहलोत, सुमेरपुर से आए लायन पंकजराज मेवाड़ा का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया ।  कार्यक्रम में लायन राजकुमारी पांडे, लायन जागृति केवलरामानी, लायन सुनीता शर्मा, लायन सीमा शर्मा, लायन रीना श्रीवास्तव सहित अन्य मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ