अजमेर (अजमेर मुस्कान)। बिसलपुर परियोजना में पाईप लाईनों के प्रस्तावित इण्टर कनेक्शनों के लिए शट डाउन लिया जाएगा।
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता राजीव कुमार ने बताया कि शुक्रवार को बीसलपुर-जयपुर पेयजल परियोजना के अन्तर्गत 24 फरवरी को प्रातः 3 बजे से 48 घण्टे का शटडाउन लिया जाना प्रस्तावित है। इसमें 18 घण्टे के लिए बीसलपुर-अजमेर पेयजल परियोजना को भी सम्मिलित किया गया है। इस कारण 18 घण्टे की शटडाउन अवधि में अजमेर जिले के समस्त ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में जलापूर्ति आंशिक रूप से बाधित रहेगी। समस्त नागरिकगणों से अपील है किजल को मितव्यता अनुरूप उपयोग करते हुए अपनी आवश्यकतानुसार पानी का संग्रहण करके रखें एवं विभाग को पूर्ण सहयोग प्रदान करें।
0 टिप्पणियाँ