Ticker

6/recent/ticker-posts

व्यापारियो से गैर कानूनी रूप से वसूल किये गये यूजर चार्जेज शीध्र प्रभाव से वापिस दिलवाये जाये : जोधा टेकचन्दानी

व्यापारियो से गैर कानूनी रूप से वसूल किये गये यूजर चार्जेज शीध्र प्रभाव से वापिस दिलवाये जाये : जोधा टेकचन्दानी

श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को दिया ज्ञापन आयुक्त के विरुद्ध हो कार्यवाही 

अजमेर (AJMER MUSKAN)। श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के सलाहकार जोधा टेकचन्दानी, सम्पत कोठारी, कालीचरणदास खण्डेलवाल, कमल अभिचन्दानी, मितेश निचानी, टीकमदास अगनानी, भीष्म टेकचन्दानी, रणवीर सैनी, लोकेश सैनी, अध्यक्ष महेन्द्र बंसल, महासचिव रमेश लालवानी, अशोक दुल्हानी माम, सुरेश तम्बोली, सरदार जरनैल सिंह, विनय चैनानी, लीलाराम सीरनानी, मानमल गोयल, जशन वरलानी, भागचन्द दौलतानी, राजेन्द्र कुमार मूरजानी, विजय टेकवानी, हरीश अगनानी, उमेश गिदवानी, रवि उदेरानी, दिलीप बूलचन्दानी एवं अन्य ने राजस्थान के मुख्य मंत्री को महासंघ की ओर से ज्ञापन देकर नगर निगम अजमेर के आयुक्त के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही करने की मांग की है।

महासंघ के महासचिव रमेश लालवानी ने बताया कि ज्ञापन में मुख्य मंत्री को बताया गया हैं कि स्वायत शासन मंत्री शान्ति धारीवाल ने विधायकों को बताया कि उनके ग्रह जिले कोटा में भी आज तक यूजर चार्ज लागू नही किया गया है। आयुक्त द्वारा गैर कानूनी तरीके से बिना नगर निगम की साधारण सभा व जन प्रतिनिधियो, नगर निगम के बस्तियों पार्षदो एवं व्यापारियो की सहमति के बगैर से व्यापारियो से वसूल किये गये यूजर चार्ज कचरा संग्रहण शुल्क के रूप में लाखो रूपये सम्बंधित व्यापारियो को सूद सहित शीघ्र से शीघ्र वापिस दिलवाये जाय। जन प्रतिनिधियो एवं व्यापारियो के साथ धोखाधड़ी करके व्यापारियो को यूजर चार्ज के लिए नाजायज व अनाधिकृत रूप से परेशान करने व कोर्ट के नोटिस देकर परेशान करने वाले आयुक्त की व्यक्तिगत जिम्मेदारी तय करके अनुशासनात्मक कार्यवाही करते हुए वसूली गई रकम वापिस दिलवाई जाये। मोइनिया इस्लामिया विद्यालय परिसर में मल्टी स्टोरी पार्किग बन रहा है उसी स्थान पर ऐलिवेटेड के नीचे पार्किग का ठेका देकर मार्ग अवरुद्ध करने का कार्य एवं व्यापारियो को परेशान करने का कार्य किया जा रहा है। पुलिस लाईन्स चौराहे पर पूर्व में बने मूत्रालय यूरिनल को गणतंत्र दिवस कार्यक्रम पर तोड़कर पुनः बनाने का आश्वासन दिया गया था। व्यापारी लघुशंका के लिए परेशान है। नगर निगम आयुक्त द्वारा यूरिनल नही बनवाया जा रहा है। इसलिए गैर कानूनी रूप से वसूले गये यूजर चार्ज शीघ्र वापिस दिलवाये जाये।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ