Ticker

6/recent/ticker-posts

दो दिवसीय मस्कुलर डिस्ट्रोफी आवासीय स्वास्थ्य शिविर आज से

दो दिवसीय मस्कुलर डिस्ट्रोफी आवासीय स्वास्थ्य शिविर आज से

अजमेर (AJMER MUSKAN)।
राज्य स्तरीय दो दिवसीय मस्कुलर डिस्ट्रोफी आवासीय स्वास्थ्य शिविर 11 व 12 फरवरी को फॉयसागर रोड स्थित हंस पैराडाइज समारोह स्थल पर आयोजित किया जाएगा। इसमें विशेषज्ञ चिकित्सक निशुल्क परामर्श देंगे।

इन्डियन एसोसियेशन ऑफ मस्कुलर डिस्ट्रोफी की अध्यक्ष संजना गोयल ने बताया कि उनके संगठन द्वारा मस्कुलर डिस्ट्रोफी की बीमारी से पीड़ित मरीजों के लिए निःशुल्क राज्यस्तरीय स्वास्थ्य जांच एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया जा रहा है। अजमेर में 11 एवं 12 फरवरी को आयोजित होने वाले इस दो दिवसीय आवासीय शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा मरीजों को विशेषज्ञ परामर्श उपलब्ध करवाया जाएगा। शिविर का ओपचारिक शुभारम्भ 11 फरवरी दोपहर 3 बजे मुख्य आतिथि जिला कलेक्टर अंशदीप द्वारा किया जाएगा। अजमेर में आयोजित होने वाला यह स्वास्थ्य एवं जागरूकता शिविर केवल राजस्थान राज्य से ताल्लुक रखने वाले मरीजों के लिए ही है।

उन्होंने बताया कि इस शिविर का आयोजन इन्डियन एसोसियेशन ऑफ मस्कुलर डिस्ट्रोफी द्वारा किया जा रहा है। जिसमें सेंटर फॉर सेलुलर एंड मॉलेक्यूलर बायोलॉजी हैदराबाद से डॉ. गिरीराज चांडक, डॉ. पंकज सैनी न्यूरोलॉजीस्ट, जेएलएन मेडिकल कॉलेज जयपुर और सवाई मान सिंह मेडिकल कॉलेज से डॉ. प्रियांशु माथुर द्वारा मेडीकल सेवाएं उपलब्ध करवाई जाएगी। इस शिविर में मरीजों को मस्कुलर डिस्ट्रोफी के प्रबंधन और इस दिशा मे हो रही रिसर्च की जानकारी भी प्रदान की जाएगी।

उन्होंने बताया कि शिविर में मेडिकल परामर्श और जांच के अलावा मस्कुलर डिस्ट्रोफी के प्रबंधन के लिए आवश्यक फिजिओथेरेपी तकनीक का अभ्यास भी करवाया जाएगा ताकि मरीज घर बैठे अपनी बीमारी का प्रबंधन करने में सक्षम हो सकें। शिविर में भाग लेने के लिए पंजीकरण अनिवार्य है। पंजीकरण के लिए मोबाइल नंबर 8426985794 और 8263905290 पर संपर्क करें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ