Ticker

6/recent/ticker-posts

मस्कुलर डिस्ट्रॉफी के मरीजों के लिए दो दिवसीय चिकित्सा शिविर संपन्न


दूसरे दिन मरीजों और उनके परिजनों की जिनेटिक टेस्टिंग की गई

कठपुतली डांस और जादूगर शो ने बांधा समाँ



मस्कुलर डिस्ट्रॉफी के मरीजों के लिए दो दिवसीय चिकित्सा शिविर संपन्न

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
मस्कुलर डिस्ट्रॉफी से पीड़ित मरीजों के लिए दो दिवसीय शिविर अजमेर में सम्पन्न हो गया। हंस पैरडाइस में आयोजित इस निःशुल्क शिविर के दूसरे दिन सुप्रसिद्ध डॉक्टरों द्वारा मरीजों की जिनेटिक काउन्सेलिंग और टेस्टिंग की गई। इससे बिमारी के कारणों का पता लगाया जा सकेगा।

मरीजों के चेहरे पर खुशी बिखेरने के मकसद से कठपुतली शो का आयोजन किया गया। इसका प्रतिभागियों ने विशेषकर व्हील चेयर पर बैठे- बैठे बच्चों ने खूब लुत्फ उठाया। इसके साथ ही जादूगर शो का आयोजन भी किया गया। शो मे आयोजित करतबों से प्रतिभागी खूब रोमांचित हुए। शिविर का आयोजन स्वयंसेवी संस्था इंडियन एसोसएिशन ऑफ मस्कुलर डिस्ट्रॉफी द्वारा किया गया।

बीमारी के निदान और प्रबंधन के लिए विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा स्वास्थ्य जांच दूसरे दिन भी जारी रही। सेंटर फॉर सेल्यूलर एंड मॉलक्यिूलर बायोलॉजी हैदराबाद के जिनोरमक्स और प्रोटोयोमिक्स रिर्सच ग्रुप के हेड डॉ. गिरिराज चांडक ने मरीजों की गहनता के साथ जांच की। साथ ही मेटाबॉलिक जेनेटिक्स रोगों के निदान व उपचार में माहिर डॉ. प्रियांशु माथुर ने मरीजों की स्वास्थ जांच मे अपनी सेवाएं प्रदान की।

कैम्प का विधिवत समापन इंडियन एसोसिएशन ऑफ मस्कुलर डिस्ट्रीफी संस्था की मुख्य संरक्षक उमा बाल्दी द्वारा किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ