अजमेर (अजमेर मुस्कान)। रेड क्रॉस सोसाइटी में दो दिवसीय पलैगशिप योजनाओं की प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम में जिला कलेक्टर अंशदीप ने राजस्थान सरकार की योजनाओं से आमजन को मिल रहे लाभों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कार्यशाला सम्मिलित वॉलिंटियर्स और राजीव गांधी युवा मित्रों से जनता की अपेक्षाओं और समस्याओं का समाधान करने व लाभ दिलाने के बारे में बताया।
उन्होंने बताया कि राज्य सरकार कि विभिन्न फ्लेगशिप योजनाओं कि चर्चा करते हुए सरकार की वॉलिंटियर्स से अपेक्षाएं और जिम्मेदारियां पर बात की। राज्य सरकार हर आम और खास योजनाओं कि जानकारी देने के साथ योग्य व्यक्ति को फ्लैगशिप योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए संकल्पित है। साथ ही आपके द्वारा किए जा रहे कार्य से योजनाओं के क्रियान्वयन को सरलीकरण करने का तरीका भी खोजा जा रहा है। आपकी भागीदारी योजनाओं और सरकार के प्रति आमजन के विश्वास को प्रकट करेगी।
उन्होंने उपस्थित सभी युवा वॉलिटियर्स और युवा मित्रों को आगामी भविष्य की शुभकामनाएं दी और आम जनता की समस्याओं को समाधान करने का आह्वान किया। कार्यशाला में भाग ले रहे युवा वॉलिंटियरों और राजीव गांधी युवा मित्रों से चिरंजीवी योजना, इंदिरा रसोई योजना, पालनहार, वृद्धा पेंशन, इंग्लिश मीडियम स्कूल, निशुल्क यूनिफॉर्म योजना आदि के बारे में विस्तृत चर्चा कि उपस्थित वॉलिंटियर्स द्वारा जिला कलक्टर को अपने विचारों और कार्य अनुभव से अवगत कराया गया। संबंधित ब्लॉक में राजीव गांधी युवा मित्रों द्वारा किए गए कार्य और लाभार्थियों के बारे में भी बात की गई।
सांख्यिकी विभाग के उपनिदेशक आनन्द स्वरूप माथुर ने बताया कि प्रशिक्षण शिविर में अजमेर शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के राजीव गांधी युवा वॉलिंटियर शामिल हुए हैं। इनकी दो दिवसीय कार्यशाला में राजस्थान सरकार की विभिन्न महत्वकांशी योजनाओं के क्रियान्वयन और लाभों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। साथ ही सोशल मीडिया के माध्यम से योजनाओं के प्रचार प्रसार करने के तरीके और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का उपयोग किस तरह किया जाए वह भी सिखाया गया। आगे कि कार्यशाला सभी ब्लाक स्तर पर आयोजित होगी।
इस अवसर पर सहायक सांख्यिकी अधिकारी डॉ. कृष्ण गोपाल सिंह शेखावत तथा प्रवीण शर्मा, सांख्यिकी निरीक्षक दिव्या गुर्जर उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ