अजमेर (अजमेर मुस्कान) । लायंस क्लब अजमेर वेस्ट द्वारा केंद्रीय विद्यालय नंबर 1 में महात्मा गांधी यूनिवर्सिटी ऑफ़ मेडिकल साइंसेस एंड टेक्नोलॉजी, जयपुर के सहयोग से विद्यालय में कक्षा 9 से 11 तक की छात्राओं को तेज गति से बढ़ते हुए ब्रेस्ट एवं सर्वाइकल कैंसर से बचाव हेतु जानकारी प्रदान की गई।
लायंस मार्केटिंग के डिस्ट्रिक चेयरपर्सन लायन राजेंद्र गांधी ने बताया कि इस अवसर पर डॉ ललित मोहन शर्मा, सीनियर कंसलटेंट, मेडिकल ऑंकोलॉजिस्ट महात्मा गांधी यूनिवर्सिटी ऑफ़ मेडिकल साइंसेस एवं टेक्नोलॉजी, जयपुर ने एचपीवी वैक्सीन, जो कि महिलाओं को सर्वाइकल कैंसर से बचाता है, के बारे में विस्तृत जानकारी दी l डॉ भारद्वाज ने महिलाओं में सर्वाइकल कैंसर की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए समय रहते उचित जांच एवम् उपचार हेतु समझाया l सतर्क रहने से महिलाएं कई गंभीर रोगों से सुरक्षित रह सकती हैं l पेप टेस्ट के बारे में जानकारी दी l डॉक्टर कुमकुम सिंह, रिटायर्ड सीनियर सर्जन, जवाहरलाल नेहरू अस्पताल, अजमेर ने छात्राओं को ब्रेस्ट कैंसर के बारे में विस्तृत जानकारी दी ।
इस वार्ता मैं महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज के सुमित पाराशर केंद्रीय विद्यालय की ललिता शर्मा, लायन मंजू चौधरी लॉयन संजीव चौहान, लायन प्रीति महर्षि, लायन जितेन्द्र उपस्थित थे l कार्यक्रम का संचालन लायन सुरेश मान एवं मंजू चौधरी द्वारा किया गया l विद्यालय प्रधानाध्यापक त्रिलोकचंद ने सभी का आभार व्यक्त किया ।
0 टिप्पणियाँ