Ticker

6/recent/ticker-posts

गीत संगीत के साथ मनाई स्वर कोकिला भगवंती नावाणी की जयंती

गीत संगीत के साथ मनाई स्वर कोकिला भगवंती नावाणी की जयंती

अजमेर (AJMER MUSKAN)।
प्रेम प्रकाश आश्रम मार्ग वैशाली नगर स्थित श्री झूलेलाल मंदिर में झूलेलाल सेवा मंडली द्वारा स्वर कोकिला भगवंती नावाणी की 83वीं जयंती गीत संगीत के साथ मनाई गई ।

महासचिव ईश्वरदास जेसवाणी ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ श्री झूलेलाल मंदिर के अध्यक्ष प्रकाश जेठरा वैशाली सिंधी सेवा समिति के अध्यक्ष जीडी वरिंदाणी एवं भारतीय सिंधु सभा के राष्ट्रीय महामंत्री महेंद्र कुमार तीर्थाणी द्वारा स्वर कोकिला भगवंती नावाणी व इष्टदेव श्री झूलेलाल जी की मूर्ति के समक्ष दीप प्रज्वलित कर एवं माल्यार्पण कर किया गया।

इस अवसर पर स्वर कोकिला भगवंती नवाणी के गीत मशहूर गायक होतचंद मोरियाणी, द्वारा "डिन्दो अमीरी या फकीरी आखिर कुछ दिन डिन्दो"... पूनम कानजानी द्वारा "पेरे पवंदी साव चवंदी साव"...... अलाय जे छा मे राजी आ अलाय जे केसा राजी आ".... आदि कई गीत गाए गए। कार्यक्रम का संचालन जयप्रकाश मंघाणी द्वारा किया गया ।

इस अवसर पर कार्यक्रम में शंकर टिलवाणी, किशन केवलाणी, वासुदेव गिदवानी, गोविंदराम कोडवानीरमेश रायसिंघानी, मुरली गुरनाणी, ओम प्रकाश शर्मा, ईश्वरलाल बोधवानी आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ