Ticker

6/recent/ticker-posts

वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना : जगन्नाथ पुरी की ट्रेन होगी मंगलवार को रवाना

वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना : जगन्नाथ पुरी की ट्रेन होगी मंगलवार को रवाना

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
देवस्थान विभाग की ओर से संचालित वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना-2022 के अन्तर्गत मंगलवार को जगन्नाथपुरी की विशेष ट्रेन अजमेर रेलवे स्टेशन से दोपहर 12:30 बजे प्रस्थान करेगी। इसे राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष धर्मेन्द्र राठौड़ द्वारा हरी झण्डी दिखाई जाएगी।

देवस्थान विभाग के सहायक आयुक्त गिरिश बचानी ने बताया कि वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना-2022 के अन्तर्गत मंगलवार को जगन्नाथपुरी की विशेष ट्रेन अजमेर रेलवे स्टेशन से प्रस्थान करेगी। इसे राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष धर्मेन्द्र राठौड़ द्वारा हरी झण्डी दिखाई  जाएगी। यात्रा के अन्तर्गत राजस्थान सरकार द्वारा राज्य के 60 वर्ष की आयु से अधिक के वरिष्ठ नागरिकों को देश के विभिन्न भागों में स्थित 14 तीर्थ स्थलों की यात्रा रेल के माध्यम से करवाई जा रही है। इसी श्रृखंला के अन्तर्गत उडीसा राज्य में स्थित भगवान जगन्नाथ एवं कोणार्क स्थित सूर्य मंदिर के दर्शनार्थ श्रद्धालुओं को विशेष ट्रेन से अजमेर से यात्रा आरम्भ कर चन्देरिया (चितौडगढ़) एवं कोटा रेलवे स्टेशन से अन्य संभागों के यात्रियों को लेकर यह विशेष ट्रेन जगन्नाथपुरी प्रस्थान करेगी।

उन्होंने बताया कि इस ट्रेन में अजमेर रेलवे स्टेशन से अजमेर संभाग के 370 यात्री, जोधपुर संभाग के 60 यात्री, जयपुर संभाग के 30 यात्री एवं बीकानेर संभाग के 40 यात्री कुल 500 यात्री यात्रा के लिए प्रस्थान करेंगें। यह 6 दिवसीय यात्रा है। इसकी समस्त व्यवस्थाए देवस्थान विभाग द्वारा आईआरसीटीसी के माध्यम से करवाई जाती है। यात्रियों को भोजन, आवास एवं अन्य समस्त व्यवस्थाए निःशुल्क उपलब्ध करवाई जाती है। 

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष धर्मेन्द्र राठौड़ होगें। उनके द्वारा यात्रियों को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से शुभकामना संदेश दिया जाएगा। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप राजस्थान राज्य वरिष्ठ नागरिक कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष राजेश टडंन भी शिरकत करेंगें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ