जोधपुर (अजमेर मुस्कान)। बसैटा (धोबी) विकास सेवा समिति की ओर से समाज के आराध्य संत शिरोमणि गाडगे महाराज की 147वीं जयंती सेक्टर 23, चौपासनी हाउसिंग बोर्ड बोर्ड में गुरुवार, 23 फरवरी को मनाई गई।
समिति के सचिव ओम प्रकाश बामणिया ने बताया कि सर्वप्रथम संत गाडगे के चित्र पर माल्यार्पण दीप प्रज्वलित कर पूजन किया गया। संत की जीवन यात्रा से अवगत कराया और उनके बताए रास्ते पर चलने का आह्वान किया समाज में शिक्षा के प्रचार प्रसार के लिए संत गाडगे शिक्षा कोष की स्थापना की गई इस कोष में सहयोग हेतु उपस्थित समाज बंधुओं ने फार्म भरकर आर्थिक सहयोग प्रदान करने की घोषणा की ।
कार्यक्रम में रामस्वरूप भाटी, सुरेश बणिया, हरीश राठौड़, धरमदास राठौड़, राकेश तंवर, रवि भाटी, कैलाश राठौड़, जितेंद्र हल्द्वानीयां, महेश भाटी, सोनू भाटी, जितेंद्र बामणिया, मंगल भाटी (जैसलमेर), भूषण स्वरूप भाटी, महेंद्र भाटी, विक्की डागर, चिंटू भाटी, निशा भाटी, राखी, सुनीता बाणिया, बिट्टू डागर, सुमित्रा भाटी आदि समाज बंधु उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ