Ticker

6/recent/ticker-posts

सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित

सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित

अजमेर (अजमेर मुस्कान)
। सड़क सुरक्षा समिति की बैठक जिला कलेक्टर अंश दीप की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई।

सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य सचिव अधीक्षण अभियंता अशोक कुमार तंवर ने बताया कि बैठक में गत माह की बैठक की कार्यवाही विवरण की अनुपालना की कार्यवाही की गई।जिला कलेक्टर अंश दीप द्वारा जिले में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को गम्भीरता से लेते हुए सड़क सुरक्षा के विभिन्न सुरक्षा उपायों को अपनाने के लिए समस्त विभागों के अधिकारीयो को निर्देशित किया ।

बैठक में एआरटीओ द्वारा अवगत कराया गया कि योजना के तहत गम्भीर दुर्घटना से ग्रस्त मरीज को घटना स्थल से अस्पताल ले जाने वाले पहले व्यक्ति को 5 हजार रूपए प्रोत्साहन राशि के रूप में तत्काल सीएमएचओ कार्यालय द्वारा दिए जाने के प्रावधान बताया है। गुड सेमेरिटन अध्यक्ष द्वारा पूर्व एनएच 8, वर्तमान एनएच 48 को बादरसिंदरी जिला

सीमा से परबतपुरा पुलिया तक दुर्घटना रहित करने के लिए समस्त हितकारी विभागों कीसड़क सुरक्षा ऑडिट कर उसके अनुसार आवश्यक उपाय करने के लिए निर्देशित किया।अजमेर जिले में स्थित समस्त राज्य राजमानों की सुरक्षा ऑडिट शीघ्र करदुर्घटना होने के मुख्य कारणों पर शीघ्र कार्ययोजना तैयार कर सड़क सुरक्षा उपाय करने बाबतहितकारी विभागों को निर्देशित किया। यातायात विभाग एवं पुलिस विभाग को राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर अवैध पार्किंग गलत दिशा में वाहन चलाना, अधिक गति से वाहन चलाना इत्यादि पर सतत् नियमितकार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया जिससे संभावित दुर्घटनाओं तथा जनहानि को रोका जा सके ।

इस अवसर पर अधीक्षण अभियन्तासार्वजनिक निर्माण विभाग एवं सदस्य सचिव सड़क सुरक्षा समिति, आरटीओ, एआरटीओ, मुख्य जिला स्वास्थ्य अधिकारी, डीटीओ, किशनगढ़, ब्यावर एवं केकड़ी अधिशाषी अभियन्ता सार्वजनिक निर्माण विभाग, एनएचएनएचएआई, खनन विभाग, पीएचइडी, एडीए, रीको, नगरपरिषद ब्यावर, नगर निगम अजमेर, जिलाउद्योग केन्द्र अजमेर, यातायात विभाग, पुलिस एवं मेडिकल कॉलेज सहित लगभग 20 विभागों के अधिकारी व एनजीओ राजस्थान सड़क सुरक्षा समिति व अजयमेरु के प्रतिनिधि बैठक में उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ