Ticker

6/recent/ticker-posts

वित्तीय वर्ष 2023-24 में सेवानिवृत होने वाले कार्मिकों को 15 फरवरी तक भरना होगा दावा प्रपत्र

वित्तीय वर्ष 2023-24  में सेवानिवृत होने वाले कार्मिकों को 15 फरवरी तक भरना होगा दावा प्रपत्र

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
वित्तीय वर्ष 2023-24 में सेवानिवृत होने वाले कार्मिकों को 15 फरवरी तक ऑनलाइन बीमा दावा प्रपत्र भरना होगा। राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग की अतिरिक्त निदेशक रेखा शर्मा ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में सेवानिवृत होने वाले अधिकारी व कर्मचारी, जिनकी बीमा पॉलिसी एक अप्रेल 2023 को परिपक्व हो रही है। उनके परिपक्वता स्वत्व के भुगतान के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जो बीमेदार वित्तीय वर्ष एक अप्रेल 2023 से 31 मार्च 2024 में सेवानिवृत्त होने वाले है उनको अपना बीमा स्वत्व दावा 15 फरवरी 2023 तक कार्यालय में अपनी एस.एस. ओ आई.डी. के माध्यम से स्वत्व दावा प्रपत्र, मूल पॉलिसी, केंसिल चैक, पदस्थापन विवरण एवं सम्पूर्ण बीमा रिकार्ड बुक सहित पूर्तिकर न्यू एस.आई.पी. एफ. पोर्टल पर ऑनलाईन प्रेषित करना होगा। दिनांक एक अप्रेल 2023 तक उनके स्वत्व दावे का निस्तारण करवाया जा सकें।

उन्होनें बताया कि एक अप्रेल 2023 के पश्चात उक्त प्रकरणों में किसी भी प्रकार का बोनस एवं ब्याज देय नहीं होगा। राज्य सरकार के मेडिकल ऑफिसर जिनकी सेवानिवृति आयु 60 से 62 वर्ष है, उनकी परिपक्वता दावा भुगतान तिथि 01 अप्रेल 2025 एवं जिनकी सेवानिवृति आयु 65 वर्ष हे उनकी परिपक्वता दावा भुगतान तिथि एक अप्रेल 2028 स्वतः ही  हो गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ