जोधपुर (अजमेर मुस्कान)। सिंधी कल्चरल सोसाइटी जोधपुर द्वारा संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली के सहयोग से अयोज्य सिंधी हास्य नाटक "इश्क़ ऑफ़लाइन" का मंचन रविवार, 5 मार्च को एस.एन. मेडिकल कॉलेज ऑडिटोरियम जोधपुर किया जाएगा।
शादानी दरबार, रायपुर के पीठाधीश डॉ युधिष्ठिर लाल एवम अमरापुर दरबार, अजमेर के संत राजू राम साईं के कर कमलों से कार्ड एवं नाटक से संबंधित पोस्टर का विमोचन अमरापुर दरबार चौपासनी हाउसिंग बोर्ड मे किया गया।
संयोजक महेश संतानी के अनुसार इसका निर्देशन निरंजन असरानी न्यू सिंधु आर्ट अकादमी मुंबई द्वारा किया गया है। आज की नयी पीढ़ी के लिए नाटक “इश्क ऑफ़लाइन” में सोशल मीडिया के फंडे में फसे हुए आज के नौजवान और इसी वजह से अपनों को वक़्त ना दे पाने की नकली मजबूरी दर्शाती है। इसी कारण अपने मन पैदा होने वाली हीन भावनाओं और ग़लत फहमियों को व्यंग्य के माध्यम से दिखाया जाएगा। उसकी एक लाजवाब मिसाल इस नाटक के द्वारा पेश करने की कोशिश की गयी है। लेकिन किसी भी मामले को सीधी तरह ना पेश करते हुए उस को व्यंग्य एवं हांसी मजाक का जामा पहना कर अप्रत्यक्ष तौर पर दर्शंकों के दिमाग पर चोट की गई है।
इस अवसर पर रमेश झमनानी, कन्हैया लाल तेवानी, टी ताराचंद, कीर्ति करमचंदानी, रेणु खेमानी, अशोक रोघा, माधुरी पंजाबी, रश्मि देवनानी, रितु संतानी, कलावंती देवनानी, कोमल, आदि साहित कई गणमान्य उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ