Ticker

6/recent/ticker-posts

समाज में सद्भावना, नैतिकता व नशामुक्ति के लिए देशभर में रैली निकालेंगी मंगलवार को

समाज में सद्भावना, नैतिकता व नशामुक्ति के लिए देशभर में रैली निकालेंगी मंगलवार को

अणुव्रत अमृत महोत्सव के तहत होगा आयोजन

अजमेर (अजमेर मुस्कान)। समाज में सद्भावना, नैतिकता, नशामुक्ति और पर्यावरण संरक्षण जैसे पावन उद्देश्यों को लेकर अणुव्रत समितियां मंगलवार को देशभर में रैली निकालेंगी। अजमेर में यह आयोजन सुबह 9 बजे से सुन्दरविलास स्थित तेरापंथ भवन से शुरू होगा। अणुव्रत अमृत महोत्सव के तहत यह आयोजन हो रहा है।

अणुव्रत समिति अजमेर की अध्यक्ष मोनिका लोढ़ा ने बताया कि अणुव्रत आन्दोलन अब नए निखरे और संगठित स्वरूप में मानव मात्र की सेवा के लिए कृत संकल्पित है। अणुव्रत आन्दोलन की प्रतिनिधि संस्था का गौरवमयी दायित्व अणुव्रत अनुशास्ता ने अणुव्रत विश्व भारती को सौंपा है। स्थानीय से लेकर वैश्विक स्तर पर अणुव्रत की समस्त प्रवृत्तियों- गतिविधियों का संचालन अब अणुव्रत विश्व भारती सोसायटी के मंच से हो रहा है।

उन्होंने बताया कि आचार्य तुलसी ने एक मार्च 1949 को सरदारशहर (राजस्थान) से अणुव्रत आंदोलन का प्रवर्तन कर छोटे-छोटे संकल्पों से जीवन में परिवर्तन लाने का मार्ग प्रशस्त किया था। मानवीय मूल्यों के आधार पर आदर्श समाज की रचना अणुव्रत आन्दोलन का मूलभूत लक्ष्य है। अणुव्रत दर्शन व्यक्ति-सुधार को समाज-सुधार की बुनियाद मानता है। अणुविभा के संक्षिप्त नाम से लोकप्रिय अणुव्रत विश्व भारती सोसायटी विभिन्न प्रकल्पों के माध्यम से अणुव्रत आंदोलन को जन-जन तक पहुँचाने में जुटी है।

उन्होंने बताया कि अणुव्रत आंदोलन अपने प्रवर्तन के 75वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है। यह वर्ष अणुव्रत अमृत महोत्सव के रूप में देश-विदेश में मनाया जाएगा। अणुव्रत अनुशास्ता आचार्य महाश्रमण की सन्निधि में अणुव्रत अमृत महोत्सव की शुरुआत 21 फरवरी को गुजरात में होगी। देशभर में फैली अणुव्रत समितियां इस अवसर पर अणुव्रत अमृत रैली का आयोजन कर रही है। अणुव्रत आचार संहिता को मुखर करती, इस रैली से सद्भावना, नैतिकता, नशामुक्ति एवं पर्यावरण संरक्षण का संदेश जाएगा। यह एक मानवता हितार्थ बहुपयोगी जन-जागरण अभियान हैं। अजमेर में इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री विजय सिंह लाम्बा (एसी) सीआरपीएफ अजमेर और कार्यक्रम के अध्यक्ष दिगम्बर जैन महासंघ के अध्यक्ष प्रमोद सोनी होंगे। रैली सुबह 9 बजे तेरापंथ भवन सुन्दर विलास मॉडल स्कूल के पास जयपुर रोड से रवाना होगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ