Ticker

6/recent/ticker-posts

रैली से दिया कैंसर जागरूकता का संदेश

विश्व कैंसर दिवस पर आयोजित

रैली से दिया कैंसर जागरूकता का संदेश

अजमेर (अजमेर मुस्कान) ।
लायंस क्लब अजमेर पृथ्वीराज द्वारा विश्व केंसर दिवस के अवसर पर केंसर के बारे में जागरूकता बढ़ाने एवम् इसकी रोकथाम, बचाव, पहचान, उपचार को प्रोत्साहित करने के लिए विभिन्न गतिविधियां आयोजित कर जनजागरूकता अभियान चलाया गया। 

लायंस मार्केटिंग के डिस्ट्रिक चेयरपर्सन लायन राजेंद्र गांधी ने बताया कि शनिवार को  सुंदरविलास स्थित राजकीय मॉडर्न सी से गर्ल्स स्कूल में रैली का  आयोजन किया गया। रैली शाला प्रांगण से प्रारंभ हुई , जो सुंदर विलास, बापूनगर, प्रभात टाकीज एवम् आसपास के मार्गो से होती हुई पुनः स्कूल में समाप्त हुई । जहां कार्यक्रम संयोजक एवम्  स्वस्थ्य भारत स्वच्छ भारत की डिस्ट्रिक चेयरर्सन लायन आभा गांधी ने कहा कि तंबाकू , ध्रुमपान के सेवन से बचना चाहिए । जिन्हे कैंसर के लक्षण दिखे तुरंत डॉक्टर से संपर्क कर समय रहते उपचार करना चाहिए ।  रैली के दौरान छात्राये केंसर संबधित नारे लिखी हुई तख्तियां हाथो में ले रखी थी । साथ ही नारे लगाते हुए  तंबाकू सेवन से नाता तोड़ने के लिए आमजन को जागरूक कर स्वस्थ्य जीवन का संदेश दिया । इस अवसर पर लायन राजेश बोहरा, लायन राजेंद्र गांधी, हेमलता शर्मा, सुनीता रावत, अंजु कौशल सहित अन्य उपस्थित थे । शाला प्राचार्य कांता माथरानी ने सभी का आभार व्यक्त किया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ