Ticker

6/recent/ticker-posts

रेलवे : नरैना स्टेशन पर 10 रेलसेवाओं का ठहराव

रेलवे : नरैना स्टेशन पर 10 रेलसेवाओं का ठहराव

दादू दयाल जी मेले में रेलसेवाओं का 02 मिनट का होगा अस्थाई ठहराव

अजमेर (अजमेर मुस्कान)। रेलवे द्वारा नरैना में आयोजित दादू दयाल मेले में यात्रियों की सुविधा हेतु 10 रेलसेवाओं का नरैना स्टेशन पर 02 मिनट का अस्थाई ठहराव दिया जा रहा है। 

उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रवक्ता के अनुसार निम्नलिखित रेलसेवाओं का ठहराव दिया जा रहा हैः- 

1. गाड़ी संख्या 19609, उदयपुर-योगनगरी ऋषिकेश रेलसेवा जो 25 फरवरी से 02 मार्च तक उदयपुर से प्रस्थान करेगी वह नरैना स्टेशन पर 20.32 बजे आगमन एवं 20.34 बजे प्रस्थान करेगी। 

2. गाड़ी संख्या 19610, योगनगरी ऋषिकेश-उदयपुर रेलसेवा जो दिनांक 26 फरवरी से 03 मार्च तक योगनगरी ऋषिकेश से प्रस्थान करेगी वह नरैना स्टेशन पर 07.29 बजे आगमन एवं 07.30 बजे प्रस्थान करेगी। 

3. गाड़ी संख्या 19613, अजमेर-अमृतसर रेलसेवा जो दिनांक 27 फरवरी व 01 मार्च को अजमेर से प्रस्थान करेगी वह नरैना स्टेशन पर 18.58 बजे आगमन एवं 19.00 बजे प्रस्थान करेगी। 

4. गाड़ी संख्या 19612, अमृतसर-अजमेर रेलसेवा जो दिनांक 28 फरवरी व 02 मार्च को अमृतसर से प्रस्थान करेगी वह नरैना स्टेशन पर 07.28 बजे आगमन एवं 07.30 बजे प्रस्थान करेगी। 

5. गाड़ी संख्या 19411, साबरमती-दौलतपुर चौक रेलसेवा जो  24 फरवरी से 03 मार्च तक साबरमती से प्रस्थान करेगी वह नरैना स्टेशन पर 19.08 बजे आगमन एवं 19.10 बजे प्रस्थान करेगी। 

6. गाड़ी संख्या 19412, दौलतपुर चौक- साबरमती रेलसेवा जो दिनांक 23 फरवरी से 02 मार्च तक दौलतपुर चौक से प्रस्थान करेगी वह नरैना स्टेशन पर 05.25 बजे आगमन एवं 05.27 बजे प्रस्थान करेगी। 

7. गाड़ी संख्या 15013, जैसलमेर-काठगोदाम रेलसेवा जो 24 फरवरी से 03 मार्च तक जैसलमेर से प्रस्थान करेगी वह नरैना स्टेशन पर 14.06 बजे आगमन एवं 14.08 बजे प्रस्थान करेगी।

8. गाड़ी संख्या 15014, काठगोदाम-जैसलमेर रेलसेवा जो 23 फरवरी से 02 मार्च तक काठगोदाम से प्रस्थान करेगी वह नरैना स्टेशन पर 11.00 बजे आगमन एवं 11.02 बजे प्रस्थान करेगी।

9. गाड़ी संख्या 12413, अजमेर-जम्मूतवी रेलसेवा जो 24 फरवरी से 03 मार्च तक अजमेर से प्रस्थान करेगी वह नरैना स्टेशन पर 15.09 बजे आगमन एवं 15.11 बजे प्रस्थान करेगी।

10. गाड़ी संख्या 12414, जम्मूतवी-अजमेर रेलसेवा जो दिनांक 23 फरवरी से 02 मार्च तक जम्मूतवी से प्रस्थान करेगी वह नरैना स्टेशन पर 10.40 बजे आगमन एवं 10.42 बजे प्रस्थान करेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ