Ticker

6/recent/ticker-posts

हुबली मण्डल पर घटप्रभा-सुलधाल रेलखण्ड दोहरीकरण कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित

रेलसेवाएं के मार्ग परिवर्तित अवधि में परिवर्तन

हुबली मण्डल पर घटप्रभा-सुलधाल रेलखण्ड दोहरीकरण कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित

अजमेर (AJMER MUSKAN)।
दक्षिण मध्य रेलवे द्वारा हुबली मंडल पर घटप्रभा-सुलधाल रेलखण्ड के मध्य दोहरीकरण कार्य के कारण नाॅन इण्टरलाॅकिग कार्य किया जा रहा है। इस कार्य के कारण इस खण्ड की रेलसेवाएं प्रभावित रहेगी।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के  अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्न रेलसवाएं मार्ग परिवर्तित रहेगीः-

मार्ग परिवर्तित रेलसेवाएं

1. गाड़ी संख्या 16209, अजमेेर-मैसूरू एक्सप्रेस रेलसेवा जो 10 फरवरी को अजमेर से रवाना होगी वह परिवर्तित मार्ग वाया मिरज-पंढरपुर-सोलापुर- होटगी-विजयपुर-बागलकोट-गडग बाईपास-हुबली होकर संचालित होगी। तथा 12 फरवरी को अपने निर्धारित मार्ग से संचालित होगी। 

2. गाड़ी संख्या 16534, बैंगलूरू- जोधपुर एक्सप्रेस रेलसेवा जो 5 फरवरी को बैंगलूरू से रवाना होगी वह परिवर्तित मार्ग वाया गडग-बागलकोट-विजयपुर-होटगी- सोलापुर-पंढरपुर-मिरज होकर संचालित होगी। तथा 12 फरवरी को अपने निर्धारित मार्ग से संचालित होगी।

3. गाड़ी संख्या 14805, यशवन्तपुर-बाडमेर एक्सप्रेस रेलसेवा जो 30 जनवरी व 06 फरवरी को यशवन्तपुर से रवाना होगी वह परिवर्तित मार्ग वाया दावणगेरे-अमरावती काॅलेानी-कोट्टूर-होसपेटे बाईपास- गडग होकर संचालित होगी।

4. गाड़ी संख्या 16210, मैसूरू-अजमेर एक्सप्रेस रेलसेवा जो 09 फरवरी को मैसूरू से रवाना होगी वह परिवर्तित मार्ग वाया हुबली-गडग बाईपास-बागलकोट- विजयपुर- होटगी- सोलापुर-पंढरपुर-मिरज होकर संचालित होगी। तथा दिनांक 07 फरवरी को अपने निर्धारित मार्ग से संचालित होगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ