अजमेर (अजमेर मुस्कान)। भिक्षावृत्ति मुक्त राजस्थान के अन्तर्गत पीसांगन उपखण्ड राजस्थान का दूसरा भिक्षावृत्ति मुक्त उपखण्ड घोषित किया गया है।
जिला कलेक्टर अंश दीप ने बताया कि सरकार द्वारा भिक्षावृत्ति मुक्त राजस्थान अभियान चलाया जा रहा है। इसके अन्तर्गत गुरूवार को पीसांगन उपखण्ड को भिक्षावृत्ति मुक्त उपखण्ड स्थानीय उपखण्ड अधिकारी पिय्रंका बडगुर्जर द्वारा घोषित किया गया। अभियान के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय चरण के पश्चात आयोजित मीडिया चौलेंज में भिक्षावृत्ति करने वाले व्यक्तियों से सम्बन्धित सूचना शुन्य पाई गई। इस कारण उपखण्ड पीसांगन राज्य का दूसरा भिक्षावृत्ति मुक्त उपखण्ड घोषित किया गया। इसके लिए उपखण्ड क्षेत्र की टीम बधाई की पात्र है।
उन्होंने बताया कि राज्य का पहला भिक्षावृति मुक्त उपखण्ड भी अजमेर जिले का भिनाय उपखण्ड रहा। यह टीम वर्क अनुकरणीय एवं प्रेरणादायक है।
0 टिप्पणियाँ