Ticker

6/recent/ticker-posts

झूला मोहल्ला व्यापारिक एसोसिएशन के पारवानी अध्यक्ष और झामनानी सचिव


झूला मोहल्ला व्यापारिक एसोसिएशन के पारवानी अध्यक्ष और झामनानी सचिव

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
डिग्गी बाजार स्थित झूला मोहल्ला के व्यापारियों ने बैठक कर व्यापारिक एसोसिएशन का गठन किया, जिसमें सर्वसम्मति से नवीन पारवानी को अध्यक्ष, मनोज झामनानी को सचिव व कमल केवलरामनी को कोषाध्यक्ष चुना गया।
झूला मोहल्ला व्यापारिक एसोसिएशन के पारवानी अध्यक्ष और झामनानी सचिव


नवनियुक्त अध्यक्ष नवीन पारवानी ने कहा कि शीघ्र की झूला मोहल्ला के चारो ओर व्यापारिक सुरक्षा के लिए सी सी टी वी कैमरे लगाये जायेंगे।व पार्किंग को सुव्यवस्थित बनाने के लिए गार्ड को रखा जायेगा।


सचिव मनोज झामनानी ने बताया कि हर महीने व्यापारियों की एक मीटिंग रखी जायेगी जिसमे व्यापारियों की समस्याएं सुनी जायेगो व उनको हल करने का प्रयास किया जायेगा।

बैठक में खेमचंद लालचंदानी, दयाल चेनानी, ठाकुर झामनानी, ललित भभानी, जतिन, गोरधन भोजवानी, मुरलीधर लालवानी, प्रदीप लालवानी, सुनील उतवानी, रमेश छबलानी, घनश्याम झामनानी, सीतल मनवानी, अनिल, दासानी, नितेश खेमचंदानी, नरेश कोरानी, अक्षय छतवानी, अशोक लालवानी, नरेश टिकयानी, नरेन, मनोज व दीपक उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ