अजमेर (अजमेर मुस्कान)। लायंस क्लब इंटरनेशनल के प्रांत 3233 ई 2 के प्रांतपाल लायन दिलीप तोषनीवाल ने प्रांत के सभी क्लब्स से 14 फरवरी को माता पिता सम्मान समारोह आयोजित करने का आह्वान किया हैं ।
लायंस मार्केटिंग के डिस्ट्रिक चेयरपर्सन लायन राजेंद्र गांधी ने बताया कि प्रांत के प्रमुख कार्यक्रम मातृ पितृ चरण वंदन कार्यक्रम के तहत अपने माता, पिता, अभिभावक , पालनहार को आसन पर बैठाकर, उनके चरण धोना, पूजा कर उनका आशीर्वाद प्राप्त करना भारतीय संस्कृति का प्रतीक हैं । क्योंकि मातापिता ही प्रत्यक्ष भगवान हैं । अतः प्रांत के सभी क्लब्स ये एक्टिविटी कर क्लब सदस्यो के मातापिता का सम्मान करेंगे ।
0 टिप्पणियाँ