Ticker

6/recent/ticker-posts

मातृ पितृ पूजन : 500 बालक बालिकाओं ने किया माता-पिता का पूजन


मातृ पितृ पूजन : 500 बालक बालिकाओं ने किया माता-पिता का पूजन

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
संत आशाराम की प्रेरणा से रविवार को सुखाड़िया नगर स्थित संत आशाराम सत्संग भवन में संस्कृति की रक्षा हेतु मातृ पितृ पूजन का आयोजन श्री योग वेदांत सेवा समिति द्वारा किया गया। जिसमें करीब 500 बालक बालिकाओं ने अपने माता-पिता का पूजन कर सेवा का संकल्प लिया।

इस अवसर पर में पार्वती व गणेश की झांकी का भी मंचन किया गया। जिसमें गणेश ने मां पार्वती व पिता शिव की पूजा कर परिक्रमा की। क्योंकि गणेश ने जब माता-पिता की परिक्रमा की व पूजन किया था तब माता-पिता के आशीर्वाद से वह प्रथम पूज्य देव कहलाए, हम भी हमारे माता पिता का आशीर्वाद प्राप्त करके अपने जीवन को सफल बनाएं व कार्य क्षेत्र में ऊंचे मुकाम को पाए क्योंकि इंसान जब जन्म लेता है तो उसकी प्रथम गुरु माता ही होती है जो मानव को हर परिस्थितियों में मजबूत कैसे रहना है, यह सिखाती है । इसलिए हमें हमारे माता-पिता का सच्चा हितैषी बनकर उनके सपनों को साकार कर भारतीय संस्कृति की रक्षा का संकल्प कर हर 14 फरवरी को हम सभी को अपने अपने माता-पिता का पूजन करना चाहिए ।

अजमेर में 1 फरवरी से 12 फरवरी तक लगभग 30 स्कूलों, कॉलेजों व कॉलोनियों में समिति द्वारा आयोजन किया जा चुका है।  इस कार्यक्रम को भव्य रूप से 14 फरवरी को जयपुर के सूरज मैदान, राजा पार्क में राज्य स्तरीय तौर पर मनाया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ