अजमेर में जुटेंगे देश के ख्यातनाम गांधीवादी
देश के विभिन्न हिस्सों से आएंगे गांधीवादी, तैयारियां पूरी
जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में समन्वय समिति गठित
अजमेर (अजमेर मुस्कान)। गांधीवादी संस्थाओं का राष्ट्र स्तरीय दो दिवसीय सम्मेलन 25 व 26 फरवरी को गांधी स्मृति उद्यान कोटड़ा अजमेर में आयोजित किया जाएगा। इसमें देश के ख्यातनाम गांधीवादी भाग लेंगे। सम्मेलन की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सम्मेलन के सुचारू संचालन के लिए विभिन्न कमेटियों का भी गठन किया गया है।
अजमेर में 25 व 26 फरवरी को होने वाले गांधीवादी संस्थाओं के सम्मेलन की तैयारियों के लिए बुधवार को जिला कलेक्टर अंश दीप की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में गांधी दर्शन समिति के जिला संयोजक डॉ. श्रीगोपाल बाहेती एवं सह संयोजक शक्ति प्रताप सिंह राठौड़ भी उपस्थित रहे। बैठक में सम्मेलन से जुड़ी विभिन्न गतिविधियों एवं तैयारियों पर चर्चा की गई। जिला कलेक्टर अंश दीप ने कहा कि शांति एवं अहिंसा विभाग के द्वारा नवाचार के रूप में राष्ट्र की गांधीवादी संस्थाओं का सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। इसके लिए गांधी स्मृति उद्यान कोटड़ा अजमेर का चुनाव किया गया है। देश के विख्यात गांधीवादी विचारक इसमें भाग लेंगे। सम्मेलन की तैयारियों के सम्बन्ध में बुधवार को विचार विमर्श किया गया।
समन्वयकारी समिति गठित
व्यवस्थाओं के सुचारू सम्पादन के लिए शांति एवं अहिंसा विभाग से प्राप्त निर्देशों के अनुसार समन्वयकारी समिति गठित की गई है। इसके अध्यक्ष जिला कलक्टर श्री अंश दीप तथा सदस्य सचिव अतिरिक्त जिला कलेक्टर राजेन्द्र सिंह होंगे। इस कमेटी के सदस्य डॉ. श्रीगोपाल बाहेती, जगदीश शर्मा, सवाई सिंह, धर्मवीर कटेवा, अक्षय त्रिपाठी, अनुराग गौतम, सुनील बंसल तथा शक्ति प्रताप सिंह राठौड़ है।
जिला कलेक्टर ने बताया कि गांधीवादी संस्थाओं के सम्मेलन के आयोजन में व्यवस्थाओं के लिए कमेटियों का गठन किया गया है। इनके द्वारा दायित्वों का निर्वहन किया जाएगा। व्यवस्थाओं के लिए आवास कमेटी, रजिस्ट्रेशन एवं स्वागत कमेटी, अतिथि लाईजनिंग कमेटी, उद्घाटन समारोह कमेटी, सांस्कृतिक कार्यक्रम कमेटी, स्टेशनरी एवं प्रिंटिंग कमेटी, सूचना आदाता कमेटी, आहार कमेटी, परिवहन कमेटी, दिव्यांगजन सम्मान एवं सफाईकर्मी सम्मान कमेटी, वीआईपी मूवमेंट प्रबंधन कमेटी, गांधी दर्शन प्रदर्शनी कमेटी, दर्शनीय स्थल भ्रमण व्यवस्था कमेटी तथा समापन समारोह कमेटी गठित की गई है।
उन्होंने बताया कि सम्मेलन में महात्मा गांधी के मूल्यों एवं विचारों से प्रेरित राज्य सरकार की महत्वपूर्ण फ्लैगशिप योजनाओं, कार्यों एवं निर्णयों का प्रस्तुतीकरण भी दिया जाएगा। इनमें मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, मुख्यमंत्री एकल नारी सम्मान पेंशन योजना, मुख्यमंत्री वृद्धजन सम्मान पेंशन योजना, मुख्यमंत्री विशेषयोग्यजन पेंशन सम्मान योजना, पालनहार योजना, सिलिकोसिस पॉलिसी 2019 के अन्तर्गत देय लाभ, शुद्ध के लिए युद्ध अभियान,मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क जांच योजना, मुख्यमंत्री चिंरजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क निरोगी राजस्थान योजना, इन्दिरा रसोई योजना, इन्दिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना, इन्दिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना, मुख्यमंत्री स्मॉल स्केल इण्डस्ट्रीयल प्रमोशन स्कीम, एमएसएमई एक्ट-रिप्स 2019, राजस्थान कृषि प्रसंस्करण, कृषि व्यवसाय एवं कृषि निर्यात प्रोत्साहन योजना 2019, घर-घर औषधि योजना, जनआधार योजना, जन सूचना पोर्टल, मुख्यमंत्री किसान ऊर्जा मित्र योजना, काली बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना एवं देवनारायण छात्रा स्कूटी योजना के बारे में प्रस्तुतिकरण दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि सम्मेलन में भाग लेने के लिए देशभर के गांधीवादी विचारकों से सम्पर्क स्थापित किया गया है। प्रतिभागियों के लिए विशेष व्यवस्थाएं की गई है। सम्मेलन में विशिष्ट गांधीवादी विचारकों द्वारा अपने विचार व्यक्त किए जाएंगे। स्थानीय लोक कलाकारों द्वारा गांधीजी के भजनों की प्रस्तुती तथा वाद्य यंत्रों का वादन किया जाएगा। गांधी जी के जीवन वृत का नाट्य मंचन भी होगा। बंदी बैण्ड आशाएं के द्वारा भी अपनी प्रस्तुती दी जाएगी। इसके अतिरिक्त सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन भी होगा। गांधी के सपनों का भारत विषय पर आयोजित चित्रकला प्रदर्शनी का अवलोकन भी प्रतिभागी कर सकेंगे। सम्मेलन में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को अजमेर तथा पुष्कर के महत्वपूर्ण स्थानों का भ्रमण भी करवाया जाएगा।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर राजेन्द्र सिंह, उपखण्ड अधिकारी शिवाक्षी खाण्डल, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक प्रफुल्ल चन्द्र चौबीसा, शिक्षा विभाग के सहायक निदेशक भागचंद मण्डरावलिया सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ