Ticker

6/recent/ticker-posts

पुलिस और पशुपालन विभाग की घुड़सवार दल पहुंचा तारागढ़ पहाड़ी

पुलिस और पशुपालन विभाग की घुड़सवार दल पहुंचा तारागढ़ पहाड़ी

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
घुड़सवारी को बढ़ावा देने, रीट एवं कानून व्यवस्था देखने और खेलों के प्रमोशन के लिए शनिवार को पुलिस एवं पशुपालन विभाग के घुड़सवार दल ने दुर्गम तारागढ़ पहाड़ी पर चढ़ाई की। दल का नेतृत्व पुलिस महानिरीक्षक रूपिंदर सिंघ ने किया। 

अजमेर के लिए यह एक पहला अवसर रहा जब सरकार के विभागों की रोमाचंक जुगलबंदी प्रातः 5 बजे से 10.30 बजे तक जय हिन्द के जोश भरे उद्बोधन से महौल देश भक्ति पूर्ण रहा।

पुलिस विभाग के आई.जी रूपिंदर सिंघ, पशुपालन विभाग अजमेर रेन्ज  के अतिरिक्त निदेशक डॉ. नवीन परिहार, एडीशनल  एसपी श्री राजेश चौधरी सहित घुडसवार तारागढ़ पहाडी के विकट एवं विहगंम रास्तो को पार करते हुए ऊंचाई पर पंहुचे।

आईजी रूपिन्दर सिंह द्वारा अलसुबह घोडो से  दल सहित सड़कों पर निकलने से रीट की परीक्षा के दौरान कानून व्यवस्था को और मजबूती मिली।

अतिरिक्त निदेशक रेंज अजमेर डॉ. नवीन परिहार ने रोमाचंक घुडसवारी के दौरान घोडी के बेहतर रखरखाव, एक्विस्ट्रीयन स्पोट्र्स  में निरन्तर भाग लेने  हेतु घोडों का एथलेटिक स्टेमिना बढ़ाने की बारीकियां बताई।

आईजी रूपिंदर सिंघ ने कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने में विकट रास्ते जहां वाहन नही पहुंच पाते वहां घुडसवारी दश्ते द्वारा घोड़ो की उपयोगिता की जानकारी दी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ