Ticker

6/recent/ticker-posts

मनीष कुमार शर्मा ने ली बैठक

मनीष कुमार शर्मा ने ली बैठक

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
शांति एवं अहिंसा विभाग के निदेशक मनीष कुमार शर्मा की अध्यक्षता में गुरूवार को समन्वयकारी समिति एवं जिला स्तरीय अधिकारीगण की बैठक कलक्ट्रेट मीटिंग कक्ष में आयोजित की गई।

महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के संयोजक डॉ. श्रीगोपाल बाहेती ने बताया कि शांति एवं अहिंसा विभाग के निदेशक मनीष कुमार शर्मा द्वारा बैठक ली गई। इस बैठक में 25 फरवरी से प्रस्तावित राष्ट्र स्तरीय गांधीवादी संस्थाओं के सम्मेलन के सम्बन्ध में चर्चा की गई। इसमें जिला कलेक्टर अंश दीप ने अग्रिम व्यवस्थाओं से अवगत कराया।

उन्होंने बताया कि गांधीवादी विचारकों के इस सम्मेलन में गांधी शांति प्रतिष्ठान के अध्यक्ष कुमार प्रशांत, समग्र सेवा संघ के अध्यक्ष सवाई सिंह तथा विभाग के निदेशक शर्मा शिरकत करेंगे। सम्मेलन का आयोजन स्थल होटल खादिम निर्धारित किया गया है। इस सम्मेलन में विश्व में शांति स्थापना तथा गांधी दर्शन की पहुंच बढ़ाने पर विचार विमर्श किया जाएगा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के द्वारा देश का पहला शांति एवं अहिंसा विभाग बनाया गया है। विभाग के द्वारा राष्ट्र स्तरीय विभिन्न वर्गों के सम्मेलन आयोजित करना प्रस्तावित है।

उन्होंने बताया कि महात्मा गांधी के अजमेर आगमन से सम्बन्धित स्थलों की विजिट संभागीयों को करवाई जाएगी। गऊ घाट पुष्कर पर महात्मा गांधी की अस्थियों के विसर्जन स्थल का भी भ्रमण करवाया जाएगा। इसके अतिरिक्त दरगाह एवं अन्य ऎतिहासिक स्थानों पर भी ले जाया जाएगा। सम्मेलन में सर्वधर्म प्रार्थना सभा तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन होगा।

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर राजेन्द्र सिंह, उमेश शर्मा सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ