Ticker

6/recent/ticker-posts

कन्यादान परिवारिक नाट्य विडियो का किया विमोचन

कन्यादान परिवारिक नाट्य विडियो का किया विमोचन

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
दस्तक रंगमंच अजमेर की ओर से पारिवारिक नाटक मंचन का वीडियो विमोचन  सोमवार  को एक समारोह मे  वैशाली नगर अजमेर में किया गया । 

प्रवक्ता प्रकाश जेठरा ने बताया कि कन्यादान वीडियो नाटक को जाने - माने मशहूर एंकर,सिंगर, स्टेज आर्टिस्ट  होतचंद मोरियानी ने किया है और यह कहानी भी इन्ही के द्वारा लिखी हुईं हैं । मोरियानी के अनुसार यह वीडियो मंचन निशुल्क व रंगमंच व रंग कर्मियों को प्रोत्साहित करने के लिए बनाया गया है । इस परिवारिक वीडियो  नाटक मंचन में दस्तक रंगमंच से जुड़े कलाकारों नीरज जैन, प्रीति जैन ,पूनम गीतांजलि, कमल शर्मा, प्रकाश जेठरा, सतीश भटनागर, नीता भटनागर, अर्चना शर्मा, नीतू भाटिया, किरण वर्मा, महेंद्र भोजवानी, निहारिका परिहार, हर्षित परिहार आदि कलाकारों ने किरदार निभाया है दस्तक रंगमंच पिछले 13 सालों से विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अपनी भागीदारी निभाता आ रहा है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ