अजमेर (अजमेर मुस्कान)। अन्तर्राष्ट्रीय होली महोत्सव का आयोजन 4 मार्च से 7 मार्च तक पुष्कर में किया जाएगा। अतिरिक्त जिला कलेक्टर राजेन्द्र सिंह ने बताया कि महोत्सव के दौरान विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। महोत्सव की व्यवस्थाओं के लिए प्रकोष्ठों का गठन किया गया है। जिला कलेक्टर अंश दीप की अध्यक्षता में जिला कार्यकारी एवं वित्त समिति बनाई गई है। सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रकोष्ठ के नोडल अधिकारी अजमेर विकास प्राधिकरण के आयुक्त होंगे। इसी प्रकार स्वच्छता प्रकोष्ठ के नोडल अधिकारी पुष्कर उपखण्ड अधिकारी, कानून-शांति, यातायात एवं वाहन व्यवस्था प्रकोष्ठ के नोडल अधिकारी जिला पुलिस अधीक्षक तथा पशु कार्यक्रम प्रकोष्ठ के नोडल अधिकारी पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक को नियुक्त किया गया है।
0 टिप्पणियाँ