Ticker

6/recent/ticker-posts

युवाओं को दी फ्लैगशिप कार्यक्रमों की जानकारी


अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा गुरूवार को शहर के विभिन्न महाविद्यालयों एवं कोचिंग संस्थानों में राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं की जानकारी दी गई। उन्हें विभिन्न विभागों द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं एवं सुजस एप के बारे में जानकारी दी गई।

सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा आज विभिन्न महाविद्यालयों व कोचिंग संस्थानों में कार्यक्रम आयोजित किए गए। इनमें राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं, विकास कार्यक्रमों सहित महत्वपूर्ण सूचनाओं के लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म सूजस एप की जानकारी भी दी गई। संवाद कार्यक्रम हुकुमचंद कॉलेज दांता तथा श्री ओंकार सिंह मेमोरियल महाविद्यालय एवं कोचिंग संस्थानों में आयोजित किया गया। संवाद कार्यक्रम में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विद्र्याथियों को सुजस एप, राज्य सरकार की फ्लैगशिप स्कीम तथा मासिक सुजस पत्रिका संबंधी जानकारी दी गई।


विद्यार्थियों को बताया गया कि राज्य सरकार की विकास कार्यक्रम फ्लैगशिप स्कीम कला संस्कृति एवं सामान्य ज्ञान के अध्ययन से संबंधति मासिक पत्रिका सूजस अब ऑनलाइन सूजस एप के माध्यम से उपलब्ध है। इससे प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अपनी तैयारी को और भी बेहतर बना सकते हैं।

सरकारी योजनाओं का मुख्य लक्ष्य समाज के अंतिम तबके तक बुनियादी सुविधा मुहैया करवा कर आमजन के जीवन को बेहतर बनाना है। हर जरूरतमंद तक सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाया जाना सुनिश्चित किया जा सके। इसके लिए जन-जन तक योजनाओं की जानकारी पहुंचना जरूरी है

सूचना क्रांति के युग में डिजिटल कंटेंट के जरिये सरकारी योजनाओं की सही, सटीक, संपूर्ण और प्रमाणिक जानकारी सुजस एप से ली जा सकती है। सुजस एप में मौजूद सुजस मासिक पत्रिका, ई-बुलेटिन, वीडियो बुलेटिन तथा सुजस आवाज सहित अन्य फीचर्स के माध्यम से सरकारी योजनाओं की प्रमाणिक जानकारी ली जा सकती है। इस दौरान सरकारी योजनाओं पर आधारित प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया। साथ ही विद्र्याथियों में राजस्थान सुजस पत्रिका सहित सरकारी योजनाओं की प्रचार सामग्री भी वितरित की गई।

परिचर्चा के दौरान ओंकार सिंह मेमोरियल कॉलेज के प्रिंसिपल आरपी शर्मा, हुकुमचंद कॉलेज के निदेशक मृत्युंजय शर्मा सहित कोचिंग संस्थानों के शिक्षक एवं छात्र छात्राएं मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ