अजमेर (अजमेर मुस्कान)। जवाहर रंगमंच पर गुरूवार को आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग अजमेर के तत्वाधान में राजस्थान सरकार की फ्लैगशिप योजना इंदिरा गांधी शहरी गारंटी योजना की संपूर्ण जानकारी देने एवं कार्य योजना प्रशिक्षण के लिए संभागीय स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
इसमें अजमेर संभाग के चारों जिलों के शहरी क्षेत्र में कार्यरत राजीव गांधी युवा मित्र और गैर सरकारी संस्थाओं से जुड़े हुए वॉलिंटियर्स ने भाग लिया। जयपुर से आयोजना विभाग के अधिकारियों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यशाला की शुरुआत की। कार्यशाला में इंदिरा गांधी शहरी गारंटी योजना के बारे में विस्तृत तौर पर बताने के लिए सेंटर फॉर रिसर्च इन स्कीम एंड पॉलिसी की कृति गोयल एवं सीएफएआर के आनंद मोतिश ने सभी प्रतिभागियों को योजना और उसके कार्यों के बारे में बताया।
इस मौके पर प्रतिभागियों का ऑनलाइन टेस्ट भी लिया गया। प्रतिभागियों को दोपहर में वार्ड नंबर 1 अंबेडकरनगर में फील्ड विजिट के लिए भेजा गया, जहां पर उनके द्वारा आमजन को इस योजनाओं के बारे में जानकारी देकर जागरूकता फैलाई गई। अंत में सभी ने कार्यशाला और फील्ड विजिट के बारे में अपने अपने अनुभव को साझा किया।
इस अवसर पर आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के उप निदेशक आनंद स्वरूप माथुर, सहायक सांख्यिकी अधिकारी डॉ. कृष्ण गोपाल सिंह शेखावत, प्रवीण शर्मा एवं सभी जिलों से आए विभाग के कार्मिको तथा सभी एनजीओ के अधिकारी गण शामिल हुए।
0 टिप्पणियाँ