Ticker

6/recent/ticker-posts

हेमू कालाणी जन्म शताब्दी वर्ष के समापन समारोह पर राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन 31 मार्च को

हेमू कालाणी जन्म शताब्दी वर्ष के समापन समारोह पर राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजन 31 मार्च को

अजमेर से भी वाहनों से सम्मिलित होगें कार्यकर्ता

अजमेर (अजमेर मुस्कान) । भारतीय सिन्धु सभा की ओर से वीर सपूत हेमू कालाणी जन्म शताब्दी वर्ष के समापन समारोह के अवसर पर 31 मार्च को भोपाल में राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया जायेगा। जिसमें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सर संघ चालक मोहनराव भागवत के साथ संत महात्माओं व संगठन के पदाधिकारियों का मार्गदर्शन मिलेगा। महानगर की बैठक अध्यक्ष नरेन्द्र बसराणी की अध्यक्षता में आयोजित कर विस्तृत चर्चा की गई।

संगठन मंत्री मोहन कोटवाणी ने कहा कि हेमू कालाणी के जन्म शताब्दी के समापन समारोह में महानगर की ईकाईयों से प्रतिनिधि सम्मिलित होगें जिसमे संगठन के पदाधिकारी, युवा व महिला ईकाई प्रतिनिधि सम्मिलित होगें।  पदाधिकरी संत महात्माओं के साथ पूज्य सिन्धी पंचायत के साथ सामाजिक व धार्मिक संगठनों के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर सम्पर्क कर रहे हैं।

राष्ट्रीय मंत्री महेन्द्र कुमार तीर्थाणी ने बताया कि 31 मार्च भोपाल कार्यक्रम हेतु देश भर में अलग अलग राज्यों में जन जागरण के कार्यक्रम से सभी को सम्मिलित होने के लिय प्रेरित किया जा रहा है। कार्यक्रम में भारतीय सिन्धु सभा के केन्द्रीय पदाधिकरी, संगठन के वरिष्ठ पदाधिकरी व संत महात्माओं के आर्शीवचन, देश भक्ति कार्यक्रम के साथ सिन्ध के गौरवमयी इतिहास की विशाल प्रदर्शनी भी लगाई जायेगी। बैठक का संचालन महानगर मंत्री महेश टेकचदांणी ने किया।

बैठक में प्रदेश मंत्री युवा मनीष गुवालाणी, सांस्कृतिक सचिव घनश्याम ठारवाणी भगत, जिला मंत्री रमेश वलीरामाणी, भगवान पुरसवाणी, तुलसी सोनी, प्रकाश मूलचंदाणी, किशन केवलाणी, कमलेश शर्मा, किशन बालाणी, खूबचंद, प्रदीप हीरानंदाणी, कैलाश लखवाणी सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ