अजमेर (AJMER MUSKAN)। पूज्य सिंधी जनरल पंचायत व सिंधी समाज दतिया द्वारा आयोजित सेमिनार व सांस्कृतिक संध्या के अवसर पर अजमेर निवासी सिंधी लोक गायक समाजसेवी घनश्याम ठारवानी को मीरा परशुराम सेवा समिति व समस्त सिंधी समाज दतिया म. प्र. द्वारा उनके भाषा, कला, साहित्य व संस्कृति में अद्भुत योगदान व पर्यावरण प्रेम के लिए प्रशस्ति पत्र, शॉल, श्रीफल व 5100 रुपये की राशि का चेक देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर संस्था के संरक्षक अशोक गुलराजानी ने बताया कि ठारवानी द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत जरूरतमंद छात्र छात्राओं को यथा समय पाठ्य सामग्री, यूनिफॉर्म, स्कूल बैग, शूज, फीस आदि की सहायता स्वयं के निजी स्रोतों द्वारा उपलब्ध कराई जाती है। महिलाओं को स्वरोजगार के लिए सिलाई मशीनें व दिव्यांगों को व्हीलचेयर, श्रवण यंत्र आदि उपलब्ध करवाए जाते हैं साथ ही वृक्षारोपण में इनके अद्भुत योगदान के लिए इन्हें पूज्य सिंधी जनरल पंचायत के अध्यक्ष चंद्रप्रकाश मोहनानी, पूज्य संत हजारी राम पंचायत के विजय सचदेवा, मुखी साहब, कन्हैया लीलारामानी, घनश्यामदास मोटवानी आदि द्वारा ज्योति दरबार दतिया मध्य प्रदेश में सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन हरभजन सिंह खालसा द्वारा किया गया।
0 टिप्पणियाँ