अजमेर (अजमेर मुस्कान)। राजस्थान के अजमेर में आठ हजार स्कॉयर मीटर जमीन पर 19.41 करोड़ की लागत से नगर निगम के नए बनने वाले भवन का आज विधिवत पूजा अर्चना के साथ शिलान्यास किया गया।
शुभ मुहूर्त में ठीक नौ बजे राजगढ़ भैरव धाम के मुख्य उपासक चंपालाल महाराज के मुख्य आतिथ्य तथा सांसद भागीरथ चौधरी के अध्यक्षता में नए भवन का शिलान्यास किया गया। महापौर बृजलता हाडा का कहना है कि नगर निगम में नए विभागों को शामिल करने के बाद पुराना भवन जो कि पृथ्वीराज मार्ग पर है छोटा पड़ रहा है। यही कारण है कि अब चार मंजिला भवन का निर्माण दो चरणों में पूरा किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि नया भवन अत्याधुनिक तकनीक पर आधारित होगा और इसमें 150 पार्षदों की क्षमता वाला सभागार भी तैयार किया जाएगा। पहला चरण 18 माह में पूरा कर लिया जाएगा। शिलान्यास समारोह में विधायकगण वासुदेव देवनानी, अनिता भदेल, सुरेश रावत के अलावा संभागीय आयुक्त बीएल मेहरा, कलेक्टर अंशदीप भी मौजूद रहे।
उल्लेखनीय है कि अजमेर नगर निगम का पुराना भवन शहर के बीचों बीच रेलवे स्टेशन एवं गांधी भवन के नजदीक है जबकि नया भवन शहर के एक कोने में पंचशील की ओर बनेगा। यह भवन अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र में तैयार होगा और दक्षिण विधानसभा क्षेत्र की जनता वहां पहुंचने में भारी परेशानी और समय के अपव्यय का सामना करना पड़ेगा।
0 टिप्पणियाँ