Ticker

6/recent/ticker-posts

कार्य के प्रति उत्सुकता और प्रयास विद्यार्थियों को सफलता दिलाती है : कर्नल गौरव

कार्य के प्रति उत्सुकता और प्रयास विद्यार्थियों को सफलता दिलाती है : कर्नल गौरव

जोधपुर (AJMER MUSKAN)।
शहीद निंबाराम डूडी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सालवा कलां में 1 राज इन्जिनियरिंग रेजिमेंट एनसीसी की यूनिट सालवाकलां में सोमवार कर्नल गौरव (एनसीसी, जोधपुर ग्रुप के कमांडर ) और लेफ्टिनेंट कर्नल सूर्य प्रकाश (1 राज इन्जिनियरिंग रेजिमेंट एनसीसी यूनिट के प्रशासनिक अधिकारी) द्वारा निरीक्षण किया गया। एनसीसी प्रभारी बालू सिंह खींची ने बताया कि विद्यालय में 50 विद्यार्थियों का एनसीसी ट्रूप है जो एनसीसी के दिशा निर्देशानुसार अपने कार्यों को संपन्न करता रहा है।
कार्य के प्रति उत्सुकता और प्रयास विद्यार्थियों को सफलता दिलाती है : कर्नल गौरव

इस अवसर पर पधारे कर्नल गौरव ने विद्यार्थियों की परेड सहित समस्त गतिविधियों का  निरीक्षण करते हुए संतुष्टि  जाहिर करते हुए उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि विद्यार्थियों को अधिक प्रयत्न करने की जरूरत है,विद्यार्थी को एनसीसी के अंतर्गत अच्छा प्रमाण पत्र प्राप्त करना होगा , इसके लिए उन्हें प्रत्येक कार्य की उत्सुकता और उसके लिए प्रयत्न उन्हें सफलता की ओर अग्रसर अवश्य करेंगे। उन्होंने विद्यार्थियों को आशीर्वाद प्रदान करते हुए कहा कि आप एनसीसी के साथ पढ़ाई में भी पूरा ध्यान रखें और एक अच्छे नागरिक बने जो राष्ट्रप्रेम और राष्ट्रभक्ति की भावना रखते हो।

कार्य के प्रति उत्सुकता और प्रयास विद्यार्थियों को सफलता दिलाती है : कर्नल गौरव

कार्यक्रम में स्थानीय विद्यालय के भूतपूर्व एन सी सी कैडेट आरडीसी 23 में कर्तव्य पथ पर प्लाटून कमांडर महेश थोरी और आरडीसी 22 डीजी कमांडेंशन ,गार्ड ऑफ ऑनर में  नेता राम को प्रदर्शन करने पर स्मृति चिन्ह भेंट कर आशीर्वाद प्रदान किया गया।

कार्यक्रम के प्रारंभ में मां सरस्वती की वंदना की गई उपप्रधानाचार्य रूपा राम खोजा की तरफ से अतिथियों हेतु स्वागत उद्बोधन देते हुए कहा कि यह वीरों की भूमि है और इस भूमि पर शहीदों की स्मृतियां प्रेरणादायी बनी हुई है। एनसीसी के विद्यार्थियों द्वारा विद्यालय का नाम हमेशा रोशन किया जाता रहा है।

विद्यालय के वरिष्ठ व्याख्याता बीरमनाथ ने विद्यार्थियों को एनसीसी के द्वारा जीवन सफल करने का आशीर्वाद प्रदान किया। छात्र अशोक द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति के रूप में मारवाड़ी गीत गाया गया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के व्याख्याता प्रदीप गेहानी ने किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ