Ticker

6/recent/ticker-posts

34 औद्योगिक भूखण्डों की ई-लॉटरी कालेसरा में 3 फरवरी को


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
अजमेर जिले में रीको द्वारा नए औद्योगिक क्षेत्र कालेसरा में सूक्ष्म एवं लघु उद्योगों के लिए राजस्थान के मूल निवासियों को सीधे औद्योगिक भूखण्डों का आवंटन होगा। आवंटन के लिए ई-लॉटरी प्रकिया के तहत स्वीकृत आवेदनों की ई-लॉटरी 3 फरवरी को दोपहर 2 बजे रीको के अजमेर इकाई कार्यालय वैशालीनगर में सक्षम समिति द्वारा निकाली जाएगी। इसमें आवेदक भी उपस्थित रह सकेगें। सक्षम समिति में उपखण्ड अधिकारी पीसांगन, महाप्रबंधक जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र, शाखा प्रबन्धक राजस्थान वित्त निगम किशनगढ़ व इकाई प्रभारी रीको अजमेर सदस्य है।

रीको के वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबन्धक आदित्य कुमार शर्मा ने बताया कि ई-लॉटरी में औद्योगिक क्षेत्र कालेसरा के 34 औद्योगिक भूखण्ड शामिल किए गए है। जो 250 वर्गमीटर एवं 700 वर्गमीटर क्षेत्रफल के है। इसमें से 26 भूखण्ड सामान्य वर्ग के लिए एवं 8 भूखण्ड आरक्षित वर्ग के लिए है। आरक्षित वर्ग में अनुसूचित जाति एवं जनजाति, महिलाओं, बैंचमार्क एवं विकलांगों के लिए 2-2 तथा भूतपूर्वक सैनिक एवं शहीद सैनिक सशस्त्र बल पैरामिलिट्रिक के आश्रितों के लिए एक-एक रखे गए है । भूखण्ड आवंटन की आरक्षित दर 700 रूपए प्रति वर्गमीटर रखी गई।

उन्होंने बताया कि 34 भूखण्डों के लिए 17 जनवरी तक 343 आवेदन आनॅलाईन भरे गए हैं। इन आवेदनों के परीक्षण के लिए गठित समिति ने एक फरवरी को उपखण्ड अधिकारी कार्यालय पींसागन में परीक्षण किया। परीक्षण उपरान्त 343 में से 265 आवेदनों को ई-लॉटरी में शामिल होने योग्य पाया गया एवं 78 आवेदनों को अयोग्य पाया गया। आवेदन पत्रों के साथ ऑनलाईन संलग्न किए जाने वाले निर्धारित दस्तावेजों के अभाव में समिति द्वारा 78 आवेदन निरस्त किए गए।

उन्होंने बताया कि सभी आवेदकाें को सफलता एवं असफलता के बारे में मैसज द्वारा सूचित किया गया तथा सफल एवं असफल आवेदकों के कारण सहित सूची को इकाई कार्यालय रीको के नोटिस बोर्ड पर लगाया गया हैं। समिति के निर्णयनुसार सभी श्रेणी के सफल आवेदकों की ई-लॉटरी, समिति के समक्ष 3 फरवरी को इकाई कार्यालय रीको वैशालीनगर में दोपहर 2 बजे निकाली जाएगी। ई-लॉटरी के समय आवेदक अथवा उनके प्रतिनिधि, औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधि, पत्रकार भी उपस्थित रहेंगे। ई-लॉटरी के माध्यम से निकले गए सफल आवेदकों को भूखण्ड आवंटन के लिए निगम नियमानुसार ऑफर लेटर जारी करेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ