जोधपुर (अजमेर मुस्कान)। दिल्ली के विज्ञान भवन में सूर्य नगरी जोधपुर की डॉ.रेखा मनीष धनकानी ने अपनी पुस्तक का विमोचन कर जोधपुर का नाम रोशन किया।
पुस्तक में मानव जीवन में कई कठिनाईयाँ उतार-चढ़ाव के कारण निराश हो जाता है जिसके कारण परिवार में बिखराव हो जाता है। मानसिक तनाव के व्यक्ति अपना संतुलन खो बैठता है । कभी कभी मनुष्य गलत कदम उठा लेता है जिससे परिवार पर घोर संकट का पहाड़ टूट पड़ता है। इसी से निजात दिलाने के लिये अगर हम सकारात्मकता लाकर अपनी औरा को विस्तृत करते है। इससे व्यक्ति खुद का, परिवार का, समाज का कल्याण कर सकता है। इस पुस्तक को डॉ. रेखा धनकानी आमजन में सकारात्मक उर्जा भरने सम्बधिंत विभिन्न कई प्रकार के सुझाव जिसे पढ़ने से जीवन में होने वाली समस्या को कैसे समाप्त करना है। डॉ. रेखा समाजसेवी कार्यों में रहने के साथ साथ यहीं नही लाइफ कोच व औरा एक्सपर्ट प्रतिष्ठित सस्थाओं द्वारा इन्हे समानित किया जा चुका है और ये स्वयं औरा एवं स्प्रिचुअल हीलर, अध्यक्ष औरा अध्यात्मिक संस्थान (रजि.) लाइफ कोच - मोटिवेशनल, डॉक्टरेट मानद उपाधि मदर टेरेसा यूनिवर्सिटी बैंगलोर द्वारा इन्हें सम्मानित भी किया जा चुका है, कई समाचार पत्रो में इनकी लेखनी निरन्तर छपती है।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि रामदास अठावले सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री भारत सरकार, कैलाश विजयवर्गीय, राष्ट्रीय महासचिव, भाजपा, डॉ. विनय कुमार रूहेला पूर्व उपाध्यक्ष राज्य योजना आयोग, उत्तराखंड सरकार, मेजर जनरल एसपीएस विश्वासराव, एसएम अतिरिक्त महानिदेशक (एडीजी), एनसीसी दिल्ली निदेशालय, अजय प्रकाश श्रीवास्तव चांसलर महर्षि सूचना प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, संजय राय शेरपुरिया, सामाजिक उद्यमी, न्यायाधीश यशवंत कुमार प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश, डॉ. के. श्रीनिवासराव, सचिव, साहित्य अकादमी, संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार, मोनिशा भाटिया पंवार ट्रस्टी एवं महासचिव इंडियन ब्रेव हर्ट्स (एनजीओ), आचार्य इंदु प्रकाश विश्व प्रसिद्ध ज्योतिषी उपस्थित रहे ।
0 टिप्पणियाँ