Ticker

6/recent/ticker-posts

संभागीय आयुक्त मेहरा ने ली समीक्षा बैठक

संभागीय आयुक्त मेहरा ने ली समीक्षा बैठक

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
संभागीय आयुक्त बी.एल.मेहरा ने बुधवार को नगरीय निकायों द्वारा संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक ली गई। इसमें संभाग के समस्त अधिकारी वीसी के माध्यम से जुड़े।

संभागीय आयुक्त मेहरा ने अजमेर संभाग की समस्त नगरीय निकायों में पट्टों से सम्बन्धित लम्बित प्रकरणों को एक सप्ताहमें नियमानुसार निस्तारण किए जाने के निर्देश प्रदान किए।इन्दिरा गांधी शहरी रोजगार गारण्टी योजनामें नगरीय निकायों में माह जनवरी 2023 तक श्रमिकों को जल्द से जल्द भुगतान की कार्यवाही किए जाने के निर्देश प्रदान किए गए है। इन्दिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना में समस्त नगरीय निकायों को योजना का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने, प्रत्येक माहमें नियमित तिथि को शिविरों का आयोजन कर जनता को योजना की जानकारी उपलब्ध करवाकरअधिक से अधिक आवेदन प्राप्त करना और बैंको को सामन्जस्य स्थापित कर आवेदकों को योजनाका लाभ दिलाने की कार्यवाही पूर्ण करने के निर्देश प्रदान किए गए। इन्दिरा रसोई योजना में अजमेर संभाग के कलक्टर्स एवं नगरीय निकायों के समस्त उपखण्ड अधिकारी को निर्देश प्रदान किए गए कि नगरीय निकायों की यूटीलाईजेशन 100 प्रतिशत से ज्यादा आ रही है। उनका औचिक निरीक्षण करने कार्यवाही करें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ